Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा-ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को किया जाएगा सीज, कटेगा चालान

    By Manesh TiwariEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Wed, 08 Nov 2023 08:34 AM (IST)

    नोएडा जिले में बढ़ते प्रदूषण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट में बैठक की। बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने निर्देश दिया कि ग्रैप चार के नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए प्रदूषण फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाए। ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिया कि प्रदूषण के नियमों का पालन न करने वाले वाहनों पर कार्रवाई करें।

    Hero Image
    नोएडा-ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को करें सीज

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। जिले में बढ़ते प्रदूषण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट में बैठक की। बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने निर्देश दिया कि ग्रैप चार के नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए प्रदूषण फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैफिक पुलिस एवं संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद में बीएस. थ्री पेट्रोल वाहन एवं बीएस फोर डीजल वाहनों को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किए जाने के लिए कार्रवाई करें। ऐसे वाहनों के चालान व सीज करने की कार्रवाई करें।

    Also Read-

    जिलाधिकारी ने दिए ये निर्देश

    जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे वाहन जो काफी मात्रा में धुएं का उत्सर्जन करते पाए जाते हैं, उनके विरुद्ध चालान करने की कार्रवाई की जाए। प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में कूड़े का निस्तारण समुचित रूप से करते हुए आग लगाने की घटनाओं पर प्रभावी रूप से रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जाए।

    साथ ही सड़कों पर मैकेनिक रोड स्वीपिंग द्वारा सफाई तथा पानी का छिड़काव नियमित रूप से किया जाए। जनपद में अभियान चलाकर यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि कहीं पर भी कोई निर्माण कार्य न हो रहा हो और ना ही कोई निर्माण सामग्री खुले में रखी हो।

    निर्माण सामग्री पर भी नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराए जाने और उसको ढककर रखने के लिए लोगों को जागरूक करें। जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में वायु प्रदूषणकारी उद्योगों में एनजीटी के निर्देशों के अनुसार मान्य ईंधन का ही प्रयोग सुनिश्चित किया जाए।

    बैठक में वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फिकस प्रजाति के अधिक पौधे लगाने पर बल दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, जिला विकास अधिकारी सुधा कुमारी, एसीपी ट्रैफिक पवन कुमार, एआरटीओ प्रशासन सियाराम, एआरटीओ दीपक शाह सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

    comedy show banner
    comedy show banner