Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida International Airport: एयरपोर्ट के ATC टावर का निर्माण पूरा, उपकरण लगाने का काम शुरू; 7000 कामगार दिन-रात काम में लगे

    By Arvind MishraEdited By: Geetarjun
    Updated: Tue, 07 Nov 2023 08:42 PM (IST)

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) टावर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। टावर की अंतिम स्लैब मंगलवार को डाली गई। एटीसी टावर को जल्द ही भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India) को सौंपा जाएगा। इसके बाद टावर में उपकरण लगाने का काम शुरू हो जाएगा। एयरपोर्ट पर फरवरी में ट्रायल की शुरुआत होनी की उम्मीद है।

    Hero Image
    एयरपोर्ट के ATC टावर का निर्माण पूरा, उपकरण लगाने का काम शुरू; 7000 कामगार दिन-रात काम में लगे

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) टावर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। टावर की अंतिम स्लैब मंगलवार को डाली गई। एटीसी टावर को जल्द ही भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India) को सौंपा जाएगा। इसके बाद टावर में उपकरण लगाने का काम शुरू हो जाएगा। एयरपोर्ट पर फरवरी में ट्रायल की शुरुआत होनी की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। सात हजार से अधिक कामगार दिन रात एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में जुटे हैं। एयरपोर्ट का निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूरा करने के लिए इसे ग्रैप से भी छूट दी गई है।

    मंगलवार को पूरा हो जाएगा काम

    38 मीटर ऊंचे एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर का निर्माण कार्य मंगलवार को पूरा कर लिया गया है। विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) ने एक्स पर यह जानकारी पोस्ट की है। अगले साल की शुरुआत में टर्मिनल बिल्डिंग के इंटीरियर का काम भी शुरू करने का लक्ष्य है।

    रनवे का निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में

    इसके साथ ही रनवे का निर्माण भी अंतिम चरण में चल रहा है। अक्टूबर 2024 से एयरपोर्ट पर यात्री सेवाओं की शुरुआत होनी है। इससे पहले एयरपोर्ट पर ढांचागत व यात्री सुविधाओं को लेकर तेजी से कार्य पूरे किए जा रहे हैं। विकासकर्ता कंपनी 24 नवंबर को एयरलाइंस हब के लिए अनुबंध करने जा रही है।

    एयरपोर्ट एक्सप्रेस-वे से जोड़ने का काम जारी

    यमुना प्राधिकरण सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह का कहना है कि नोएडा एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार से यमुना एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए बन रही 700 मीटर लंबी सड़क का कार्य अंतिम चरण में है। निर्माण एजेंसी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को अप्रैल तक इसे हस्तांतरित करना है।

    दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा

    इसके साथ ही दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी के लिए बनाई जा रही सड़क और यमुना एक्सप्रेस-वे पर इंटरचेंज का कार्य भी चल रहा है। इंटरचेंज का निर्माण भी अप्रैल तक पूरा हो जाएगा।