Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा में टेंट के गोदाम में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियां

    By Jagran NewsEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Sat, 09 Sep 2023 01:02 AM (IST)

    Greater Noida Fire ग्रेटर नोएडा की ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में रात लगभग 10 बजे आग लग गई है। सूचना के बाद फायर विभाग की तीन गा ...और पढ़ें

    Hero Image
    आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। फोटो- जागरण

    ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। Greater Noida Fire: इकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र में एक टेंट के गोदाम में शुक्रवार को देर रात आग लगा गई। आज की सूचना पुलिस व फायर विभाग को दी गई । विभाग की टीम ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाखों का सामान जलकर खाक

    आग के कारण वहां पर रखा लाखों रुपए का सामान जल गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आज लगी है।

    इकोटेक तीन के खैरपुर गांव में एक टेंट के गोदाम में रात के समय अचानक आग लग गई। आग की तेज लपट से आसपास लोगों में अफरा तफरी मचा गई। गोदाम में मौजूद सुरक्षा गार्ड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

    लोगों ने पुलिस व दमकल विभाग की टीम को आग लगने की सूचना दी। कुछ देर बाद में मौके पर दमकल की चार गाड़िया पहुंच गई है ।

    आग को देखते हुए मौके पर कुछ अन्य गाड़ियों को भी बुलवाया गया ईकोटेक तीन फायर स्टेशन प्रभारी अजय कुमार का कहना है कि आग पर लगभग पूरी तरह से काबू पा लिया गया है । आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

    यह भी पढ़ें- नोएडा में लिफ्ट बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख

    Noida: लिफ्ट बनाने वाली कंपनी के दफ्तर में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया काबू