Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा में टेंट के गोदाम में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियां
Greater Noida Fire ग्रेटर नोएडा की ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में रात लगभग 10 बजे आग लग गई है। सूचना के बाद फायर विभाग की तीन गा ...और पढ़ें

ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। Greater Noida Fire: इकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र में एक टेंट के गोदाम में शुक्रवार को देर रात आग लगा गई। आज की सूचना पुलिस व फायर विभाग को दी गई । विभाग की टीम ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
लाखों का सामान जलकर खाक
आग के कारण वहां पर रखा लाखों रुपए का सामान जल गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आज लगी है।
इकोटेक तीन के खैरपुर गांव में एक टेंट के गोदाम में रात के समय अचानक आग लग गई। आग की तेज लपट से आसपास लोगों में अफरा तफरी मचा गई। गोदाम में मौजूद सुरक्षा गार्ड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
लोगों ने पुलिस व दमकल विभाग की टीम को आग लगने की सूचना दी। कुछ देर बाद में मौके पर दमकल की चार गाड़िया पहुंच गई है ।
आग को देखते हुए मौके पर कुछ अन्य गाड़ियों को भी बुलवाया गया ईकोटेक तीन फायर स्टेशन प्रभारी अजय कुमार का कहना है कि आग पर लगभग पूरी तरह से काबू पा लिया गया है । आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।