Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida: लिफ्ट बनाने वाली कंपनी के दफ्तर में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

    By AgencyEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Mon, 04 Sep 2023 05:07 AM (IST)

    मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि जैसे ही फायर सर्विस यूनिट को सूचना मिली हम मौके पर पहुंचे। हम एक घंटे की मशक्कत के बाद सात फायर ब्रिगे ...और पढ़ें

    Hero Image
    लिफ्ट बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग

    नोएडा, एएनआई: एक वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि सोमवार तड़के नोएडा सेक्टर 3 की एक औद्योगिक इकाई में भीषण आग लग गई। आग पर काबू पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

    मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया

    गौतमबुद्ध नगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार ने एएनआई को बताया कि, 

    हमें रात 12:15 बजे सूचना मिली कि लोकपाल इंडस्ट्रीज में आग लग गई है। जैसे ही फायर सर्विस यूनिट को सूचना मिली, हम मौके पर पहुंचे। हम एक घंटे की मशक्कत के बाद सात फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने में सफल रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएफओ प्रदीप कुमार ने कहा, रविवार था और कंपनी बंद थी। इसलिए हम आग लगने के कारण का पता नहीं लगा सके। कंपनी बंद होने के बाद से हमें इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल या फंसा हुआ नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि, जिस कंपनी में आग लगी वो औद्योगिक लिफ्ट बनाती है जिसका उपयोग भारी औद्योगिक उपकरण उठाने के लिए किया जाता है।