नोएडा में लिफ्ट बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख
नोएडा कोतवाली फेज-वन क्षेत्र के सेक्टर-तीन में लिफ्ट बनाने वाली लोकपाल इंडस्ट्रियल फैक्ट्री में सोमवार देर रात आग लग गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप ...और पढ़ें

नोएडा, जागरण संवाददाता। नोएडा कोतवाली फेज-वन क्षेत्र के सेक्टर-तीन में लिफ्ट बनाने वाली लोकपाल इंडस्ट्रियल फैक्ट्री में सोमवार देर रात आग लग गई। फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की सात गाड़ियां मौके पर रवाना की गई, जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सोमवार देर रात सेक्टर-3 में लिफ्ट बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद मौके पर सात गाड़ियों को रवाना किया गया था। जिन्होंने कुछ ही देर बाद आग पर काबू पा लिया।
उन्होंने बताया कि जिस वक्त फैक्ट्री में आग लगी उस दौरान फैक्ट्री बंद पड़ी थी। आग लगने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।