Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैमिली आईडी से मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ, बनवाने के लिए करें आवेदन; पढ़ें पूरी डिटेल्स

    Updated: Fri, 29 Nov 2024 04:06 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा में सरकार की लाभार्थी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अब विशिष्ट फैमिली आईडी अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण कुछ आवेदन निरस्त हो गए हैं। डीएम ने प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इस फैमिली आईडी से राशन कार्ड न होने वाले परिवारों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

    Hero Image
    फैमिली आईडी एक परिवार एक पहचान के तहत दी जानी है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। Greater Noida News सरकार की तरफ से संचालित की जा रही लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ अब आमजन को विशिष्ट फैमिली आईडी एक परिवार एक पहचान के तहत दी जानी है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। इस प्रक्रिया में तकनीकी समस्या आने से बीच में प्रक्रिया की धीमी शुरुआत हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हजारों की संख्या में निरस्त किए जा चुके आवेदन

    वहीं, सत्यापन के स्तर पर गड़बड़ी होने से हजारों की संख्या में आवेदन निरस्त किए जा चुके हैं। इधर बीते दो सप्ताह से एक बार फिर डीएम ने फैमिली आईडी बनवाए जाने की प्रक्रिया में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए हैं।

    सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में मदद करेगी यह फैमिली आईडी

    प्रदेश में सभी परिवारों की एक विशिष्ट पहचान हो इसके लिए फैमिली आईडी बनवाना अनिवार्य किया गया है। इस योजना में ऐसे परिवार जिनके पास राशनकार्ड नहीं है और मानकों के तहत उनको राशन कार्ड की सुविधा नहीं दी जा सकती। उन्हें यह फैमिली आईडी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में लाभप्रद साबित होगी।

    अलग से आवेदन करने की जरूरत नहीं

    बताया गया कि जिन परिवारों के पास विभिन्न राशन योजनाओं के तहत राशनकार्ड हैं यह कार्ड ही उनकी फैमिली आईडी हैं उनको अलग से आवेदन करने की जरूरत नहीं है।

    लेखपाल देंगे संबंधित परिवार की रिपोर्ट

    डीएसओ ओमहरि उपाध्याय ने बताया कि जिले में शहरी क्षेत्र में एसडीएम जहां सत्यापन अधिकारी हैं तो लेखपाल संबंधित परिवार की रिपोर्ट देंगे।

    ऐसे बनाई जा सकेगी फैमिली आईडी

    वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में सत्यापन अधिकारी खंड विकास अधिकारी को बनाया गया है, यहां पर पंचायत सचिव आवेदन पर अपनी रिपोर्ट देंगे उसके बाद फैमिली आईडी बनाई जा सकेगी। ऑनलाइन इसको डाउनलोड कर प्रयोग में लाया जा सकता है।

    8186 परिवारों ने किया आवेदन, 1018 को मिली स्वीकृति

    डीएसओ ओमहरि उपाध्याय ने बताया कि अब तक जिले में कुल 8186 परिवारों ने फैमिली आईडी के लिए आनलाइन आवेदन किया है। इसमें सत्यापन के बाद 1018 परिवारों को फैमिली आईडी बनाए जाने की स्वीकृति दी जा चुकी है। वहीं तकनीकी व व्यवहारिक कमियों के कारण 6345 आवेदन निरस्त किए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Maharashtra Politics: क्या केंद्र में मंत्री बनेंगे एकनाथ शिंदे? शिवसेना नेता ने डिप्टी CM पर भी साफ की तस्वीर

    इसमें जो समस्या आ रही है उसमें खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्र का नक्शा शहरी क्षेत्र में आ जाने के कारण आवेदन के सत्यापन नहीं हो सके हैं। इसके लिए दोबारा बैठक बुलाकर नक्शे से संबंधित समस्या का निस्तारण कराया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- 'रोहिणी में BJP के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेगी AAP', CM आतिशी ने विजेंद्र गुप्ता से क्यों कहा ऐसा?