Maharashtra Politics: क्या केंद्र में मंत्री बनेंगे एकनाथ शिंदे? शिवसेना नेता ने डिप्टी CM पर भी साफ की तस्वीर
Maharashtra Politics महायुति में सीएम पर बात बनने के बाद अब मंत्रालयों को लेकर पेच फंसता दिख रहा है। महायुति के तीनों बड़े नेताओं देवेंद्र फडणवीस एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने बीते दिन अमित शाह से मुलाकात की लेकिन फिर भी कोई हल नहीं निकल पाया। इस बीच शिवसेना विधायक और प्रवक्ता संजय शिरसाट ने शिंदे की आगे की रणनीति के बार में बताया है।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। Maharashtra Politics महाराष्ट्र की राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है। महायुति में सीएम पर बात बनने के बाद अब मंत्रालयों को लेकर पेच फंसता दिख रहा है। महायुति के तीनों बड़े नेताओं देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने बीते दिन अमित शाह से मुलाकात की, लेकिन फिर भी कोई हल नहीं निकल पाया।
इस बीच शिवसेना विधायक और प्रवक्ता संजय शिरसाट ने शिंदे की आगे की रणनीति के बार में बताया है।
डिप्टी सीएम नहीं बनेंगे शिंदे
शिरसाट ने कहा कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी जगह कोई और शिवसेना नेता डिप्टी सीएम बन सकता है।
क्या केंद्र में जाएंगे शिंदे?
ये कयास लगाए जा रहे हैं कि एकनाथ शिंदे केंद्र सरकार में मंत्री बन सकते हैं। हालांकि, शिरसाट ने साफ कर दिया है कि शिंदे केंद्र में नहीं जाएंगे और महाराष्ट्र की जनता की ही सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि वो कोई अहम मंत्रालय संभाल सकते हैं।
शिरसाट ने कहा कि एकनाथ शिंदे का उपमुख्यमंत्री बनने की संभावना नहीं है। यह उस व्यक्ति के लिए शोभा नहीं देता जो पहले मुख्यमंत्री रह चुका हो। उन्होंने कहा कि शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना उपमुख्यमंत्री पद के लिए किसी अन्य नेता को नामित करेगी।
अमित शाह से बैठक के बाद क्या बोले शिंदे?
बीते दिन एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने महाराष्ट्र के सीएम पद पर फैसले के लिए अमित शाह से मुलाकात की। हालांकि, इस बैठक में भी कोई हल नहीं निकल पाया। बैठक के बाद शिंदे ने कहा कि सब कुछ सकारात्मक रहा और वो पीएम मोदी के हर फैसले को मानेंगे।
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: On Mahayuti leaders meeting with Union HM Amit Shah in Delhi, BJP leader Sudhir Mungantiwar says, "Before the oath-taking ceremony of the new government, a discussion takes place in which talks towards finding a solution takes place"
— ANI (@ANI) November 29, 2024
On government… pic.twitter.com/o3wAV7gh0N
भाजपा क्या बोली?
अमित शाह के साथ महायुति नेताओं की बैठक पर भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से पहले चर्चा होती है, जिसमें समाधान खोजने की दिशा में बातचीत होती है।
सरकार गठन और सीएम चेहरे पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महायुति और महाराष्ट्र से होगा। मुख्यमंत्री महाराष्ट्र को आगे ले जाएंगे और छत्रपति शिवाजी महाराज के संकल्प को पूरा करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।