Greater Noida: प्रेम-प्रसंग के कारण युवती ने फांसी लगाकर दी जान, ग्राम प्रधान के घर पर हुई थी पंचायत
ग्रेटर नोएडा के एक गांव में मंगलवार को युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि युवती का गांव के दूसरी जाति के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों पक्षों के स्वजन की ग्राम प्रधान के यहां पंचायत हुई थी जिसके बाद युवती घर जाकर फांसी के फंदे पर लटक गई। पीड़िता के स्वजन ने पुलिस में कोई शिकायत नहीं की है।

दादरी, जागरण संवाददाता। जारचा क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि युवती का गांव के दूसरी जाति के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों पक्षों के स्वजन की ग्राम प्रधान के यहां पंचायत हुई थी, जिसके बाद युवती घर जाकर फांसी के फंदे पर लटक गई।
युवती ने की आत्महत्या
कोतवाली प्रभारी जारचा ज्ञान सिंह ने बताया कि युवती के आत्महत्या करने का मामला संज्ञान में आया है। पीड़िता के स्वजन ने पुलिस में कोई शिकायत नहीं की है। युवती के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। शिकायत मिलने पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
वाहन की टक्कर में व्यक्ति की मौत
इसके अलावा जारचा में खटाना धीरखेड़ा गांव के पास मंगलवार को अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शिनाख्त कर स्वजन को सूचना दी व शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई।
कोतवाली प्रभारी जारचा ज्ञान सिंह ने बताया कि खटाना धीरखेड़ा गांव का रहने वाला रामकुमार ई-रिक्शा से उतरकर सड़क पर खड़ा हुआ था। तभी पीछे आ रहे अज्ञात वाहन की टक्कर लगने ई-रिक्शा पलट गया, जिसके नीचे दबने से उसकी मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।