Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Crime: मोबाइल लूटने वाले बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, एनकाउंटर के बाद तीन लुटेरे गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Sun, 06 Aug 2023 10:11 PM (IST)

    नोएडा सेक्टर-58 पुलिस ने चेन और मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है जबकि दो अन्य साथियों को घेरकर दबोच लिया। डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

    Hero Image
    संदिग्ध लगने पर जब पुलिस ने तीनों को रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे।

    नोएडा, जागरण संवाददाता। नोएडा सेक्टर-58 पुलिस ने चेन और मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है, जबकि दो अन्य साथियों को घेरकर दबोच लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। बदमाशों के कब्जे से तमंचा और कारतूस के अलावा 24 हजार 300 रुपये और बाइक बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीमें रविवार रात छोटा डी पार्क के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक उधर से गुजरे।

    पुलिस को देख भागने लगे बदमाश

    संदिग्ध लगने पर जब पुलिस ने तीनों को रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान दिल्ली के प्रीतमपुरा के सचिन मेहता के रूप में हुई है।

    सचिन गोली लगने से घायल हो गया और उसके साथी अंकित कुमार और करण फरार हो गए। जिन्हें बाद में घेराबंदी करके दबोच लिया। अंकित बिहार के छपरा और करण दनकौर का रहने वाला है।