Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Greater Noida: पुलिस को मिली युवती की लाश, शरीर का 80 फीसद हिस्सा जला; अभी तक नहीं हुई शिनाख्त

    By Praveen SinghEdited By: Geetarjun
    Updated: Tue, 08 Aug 2023 06:31 PM (IST)

    ईकोटेक एक कोतवाली क्षेत्र स्थित जगनपुर गांव के समीप एक महिला का शव जली हुई अवस्था में मिला है। आशंका है कि हत्या करने के बाद शव की पहचान छिपाने के मकसद से उसको जलाया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस का दावा है जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

    Hero Image
    पुलिस को मिली युवती की लाश, शरीर का 80 फीसद हिस्सा जला।

    ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। ईकोटेक एक कोतवाली क्षेत्र स्थित जगनपुर गांव के समीप एक महिला का शव जली हुई अवस्था में मिला है। आशंका है कि हत्या करने के बाद शव की पहचान छिपाने के मकसद से उसको जलाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस का दावा है जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। जगनपुर गांव के समीप महिला का शव जली अवस्था में पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली।

    80 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा जला

    पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो पता चला कि शरीर का अस्सी फीसद से अधिक हिस्सा जला हुआ है। महिला के गले में एक फंदा भी मिला है। ऐसे में इस बात से भी नहीं इनकार किया जा सकता कि अवैध संबंध के चक्कर में महिला की पहली हत्या की गई हो, फिर जला दिया गया हो।

    वहीं, दूसरी तरफ यह भी आशंका है कि दहेज उत्पीड़न से तंग होकर महिला ने आत्महत्या कर ली हो और पुलिस से बचने के लिए ससुराल पक्ष के लोगों ने शव को जला दिया हो।

    एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं

    घटनास्थल के आसपास एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र होने की वजह से यहां पुलिस को ग्रामीणों से मिलने वाली जानकारी ही आरोपितों तक पहुंचा सकती है। ऐसे में इस ब्लाइंड केस का पर्दाफाश करना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है।

    मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। -अनुज कुमार, ईकोटेक एक कोतवाली प्रभारी