Noida Accident: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कार की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत
Noida Accident वेदप्रकाश मीणा 21 जुलाई को बाइक से मयूर विहार फेज-वन नई दिल्ली से बाइक द्वारा सेक्टर-137 नोएडा आ रहे थे। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-96 में दोपहर करीब 3.15 पर उनकी बाइक में सफेद रंग की कार ने टक्कर मार दी। राहगीरों ने पुलिस की मदद से उन्हें प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

जागरण संवाददाता, नोएडा। कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कार की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की बेटी ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
न्यू अशोक नगर दिल्ली की पायल मीणा ने पुलिस को बताया कि वह मूलरूप से जिला बुलंदशहर के रहने वाले हैं। पिता वेदप्रकाश मीणा 21 जुलाई को बाइक से मयूर विहार फेज-वन नई दिल्ली से बाइक द्वारा सेक्टर-137 नोएडा आ रहे थे।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-96 में दोपहर करीब 3.15 पर उनकी बाइक में सफेद रंग की कार ने टक्कर मार दी। राहगीरों ने पुलिस की मदद से उन्हें प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
बैंक खाता हैक कर निकाले 14.5 हजार रुपये
उधर, सेक्टर-27 की सुधा ठाकुर ने कोतवाली सेक्टर-20 में साइबर ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि 16 जुलाई को किसी ने उनका बैंक खाता हैक कर लिया। इसके बाद 14,500 रुपये आनलाइन किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।