Noida : लाखों की उधारी,अब मिल रही धमकी; दो दोस्तों की अजब-गजब कहानी
यूपी के नोएडा से पैसे उधार देने का एक मामला सामने आया है। यहां दो दोस्तों की कहानी थोड़ी अजीब है। दोनों के बीच इतना गहरा रिश्ता था कि सिर्फ भरोसे के दम पर एक दोस्त ने अपने दूसरे दोस्त को लाखों रुपये उधार दे दिए। सेक्टर 58 थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 61 निवासी अनन्या बहल को अपने दोस्त को 74 लाख रुपये उधार देना महंगा पड़ गया।

जागरण संवाददाता, नोएडा। कुछ लोगों का मानना है कि दोस्ती का रिश्ता किसी भी अन्य रिश्ते से बड़ा होता है। जब कोई व्यक्ति अपने परिवार के सदस्यों या माता-पिता से अपना दुख-दर्द बयां नहीं कर पाता है, तो वह अपने दोस्तों को पूरी कहानी बताता है।
अक्सर दोस्तों के बीच उधार लिए गए पैसों का कोई हिसाब नहीं होता। इसी तरह यूपी के नोएडा से पैसे उधार देने का एक मामला सामने आया है। इन दो दोस्तों की कहानी थोड़ी अजीब है। दोनों के बीच इतना गहरा रिश्ता था कि सिर्फ भरोसे के दम पर एक दोस्त ने अपने दूसरे दोस्त को लाखों रुपये उधार दे दिए।
बता दें कि सेक्टर 58 थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 61 निवासी अनन्या बहल को अपने दोस्त को 74 लाख रुपये उधार देना महंगा पड़ गया। पीड़ित ने अपने दोस्त पर रुपये न लौटाने और धमकी देने का आरोप लगाया है। दोस्त समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
74 लाख रुपए दिए उधार
अनन्या ने रिपोर्ट में बताया कि 2013 में उसने अपने दोस्त दिल्ली निवासी प्रवीण कुमार बंसल को 74 लाख रुपए उधार दिए थे। दोस्त ने धीरे-धीरे रुपए लौटाने को कहा था। आरोप है कि दोस्त अब रुपए नहीं लौटा रहा है। उधारी वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी है।
यह भी पढ़ें: उजागर हुई दिल्ली दंगे की कहानी...सालों बाद पुलिस सुलझाएगी गुत्थी, SHO के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश
उसे अन्य लोगों से भी फोन पर धमकियां दिलवाई जा रही हैं और रुपए भूल जाने को कहा जा रहा है। इससे पीड़िता डरी हुई है। पीड़िता ने थाने में शिकायत की है।
घर में घुसकर कब्जा करने की धमकी
नोएडा के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र से एक और मामला सामने आया है। सेक्टर 26 में एक व्यक्ति द्वारा जबरन उसके घर में घुसकर कब्जा करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सेक्टर 26 के सज्जन कुमार ने रिपोर्ट में बताया कि वह मकान मालिक द्वारा दिए गए मकान में परिवार के साथ रह रहे हैं। आरोप है कि शनिवार को सेक्टर 26 का दिवाकर चौधरी नामक व्यक्ति फॉर्च्यूनर कार में आया।
आरोपी ने कहा कि अपने मालिक से कहो कि यह मकान उसका है। इसे जल्द से जल्द खाली कर दो। नहीं तो तुम्हें बुरे परिणाम भुगतने होंगे। इसके बाद आरोपी वहां से चला गया। पीड़ित ने पुलिस और मकान मालिक को घटना के बारे में बताया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।