'जाल में मत फंसो, पैसे ले लो पर वोट मत दो', झुग्गी निवासियों को केजरीवाल की खास सलाह
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने पर जुट चुके हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां जनता के सामने अपने एजेंडे पेश कर रहे हैं। वहीं बीजेपी द्वारा 3000 रुपये बांटने वाले मुद्दे पर केजरीवाल ने विरोध जताया है। उन्होंने झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों को खास सलाह दी है। केजरीवाल ने कहा कि पैसे ले लो मगर वोट न दो।

एएनआई,नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) झुग्गियों के निवासियों को 3,000 रुपये की पेशकश और चुनाव आयोग के माध्यम से घर पर वोट देने का वादा करके गुमराह करने की कोशिश कर रही है।
फंसाने की साजिश
इस मुद्दे पर बोलते हुए केजरीवाल ने कहा, "आज मुझे झुग्गियों से बहुत सारे फोन आए हैं। उनकी (भाजपा) पार्टी घर-घर जाकर लोगों से कह रही है। 3,000 रुपये ले लो और चुनाव आयोग घर पर वोटिंग की सुविधा देगा। जब मैंने यह सुना तो मैं चौंक गया। यह आपको फंसाने की साजिश है।"
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लोगों को कथित जाल में न फंसने की चेतावनी देते हुए कहा कि इस मामले के बारे में सुनने के बाद वह "सो नहीं पाए"। आप सुप्रीमो ने दावा किया, "मैं आपका बड़ा भाई हूं, मैं कल रात सो नहीं पाया। मैं आपको सुझाव देता हूं कि आप जाल में न फंसें। अन्यथा, यदि आप उन्हें वोट देते हैं और अपनी उंगली पर स्याही लगवाते हैं, तो वे आपके खिलाफ मामला दर्ज करेंगे और आपको गिरफ्तार करेंगे।"
भाजपा को वोट न देने का आग्रह
केजरीवाल ने लोगों से भाजपा को वोट न देने का आग्रह किया, लेकिन सुझाव दिया कि वे किसी भी तरह का पैसा स्वीकार करें। उन्होंने कहा, "अगर वे आपको मुफ्त में पैसा दे रहे हैं, तो ले लें, लेकिन उन्हें वोट न दें।"
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अगर भाजपा सत्ता में आई, तो वे झुग्गी बस्तियों को ध्वस्त कर देंगे। केजरीवाल ने कहा, "अगर गलती से भी भाजपा की सरकार आ गई, तो वे (भाजपा) झुग्गियों को हटा देंगे। मुंबई में, उन्होंने धारावी-एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी-झोपड़ी-अपने एक दोस्त को दे दी है।"
केजरीवाल ने पत्र भी लिखा
केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक पत्र भी लिखा, जिसमें आरोप लगाया गया कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में उनके पार्टी कार्यकर्ताओं को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा धमकाया और परेशान किया जा रहा है।
अपने पत्र में केजरीवाल ने कहा, "मैं चुनाव के दिन भाजपा कार्यकर्ताओं और दिल्ली पुलिस द्वारा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में हमारे जमीनी स्तर के स्वयंसेवकों को दी जा रही धमकी और उत्पीड़न पर अपनी गंभीर चिंता व्यक्त करने के लिए लिख रहा हूं।"
स्वतंत्र पर्यवेक्षकों की तैनाती
केजरीवाल ने निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए स्वतंत्र पर्यवेक्षकों की तैनाती, आप कार्यकर्ताओं को धमकी और उत्पीड़न से बचाने, मनमाने ढंग से हिरासत और उत्पीड़न को रोकने के लिए पुलिस शक्तियों के दुरुपयोग के लिए जवाबदेही और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हिंसा में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की।
उल्लेखनीय है कि आप सुप्रीमो का मुकाबला नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के संदीप दीक्षित और भाजपा के प्रवेश वर्मा से है।
यह भी पढ़ें: विधायक हड़प रहे जमीन...भ्रष्टाचार की बड़ी पूंजी, संबित पात्रा ने 'आप' पर लगाए कई गंभीर आरोप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।