Noida News: नोएडा में अलग-अलग जगहों पर चार लोगों ने की आत्महत्या, किशोरी समेत चारों फंदे पर झूले
नोएडा में अलग-अलग जगह कई लोगों ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामूरा की 16 वर्षीय सिमरन कुमारी ने रविवार रात घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 21 वर्षीय दीपक उर्फ हरिपाल ने रविवार रात घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके अलावा एक महिला और 20 वर्षीय प्रिंस ने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

जागरण संवाददाता, नोएडा। शहर में अलग-अलग जगह कई लोगों ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों की पीछे मानसिक तनाव निकलकर सामने आया है। मामूरा की 16 वर्षीय सिमरन कुमारी ने रविवार रात घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
युवक ने घर में लगाई फांसी
कोतवाली फेज-तीन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके अलावा सदरपुर के 21 वर्षीय दीपक उर्फ हरिपाल ने रविवार रात घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सेक्टर-39 पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
महिला ने मानसिक तनाव के चलते की आत्महत्या
याकूबपुर के 20 वर्षीय प्रिंस ने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह मूलरूप से बिहार के बक्सर का रहने वाले थे। कांशीराम कालोनी में रहने वाली अंबिका नाम की महिला ने भी मानसिक तनाव के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें- Noida Crime: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, मायके वालों के पहुंचने से पहले किया अंतिम संस्कार; जमकर हंगामा
चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस
वहीं, कोतवाली सेक्टर-126 क्षेत्र के सेक्टर-128 स्थित जेपी ग्रीन विश टाउन के एक व्यक्ति ने सोसाइटी की देखरेख करने वाले चार लोग के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। शिकायतकर्ता रोहित ने शशांक शेखर सिंह, विनोद कुमार दत्त, सुनील चौहान तथा जसवीर को नामित करते हुए केस दर्ज करवाया है।
केस कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ है। पीड़ित का आरोप है कि इन लोगों ने उसके फ्लैट की बिजली काट दी तथा किसी और अकाउंट में 31 हजार रुपए ट्रांसफर करवाया। उसके बाद उसके फ्लैट का कनेक्शन जोड़ा। यह भी आरोप है कि यह लोग कोर्ट के आदेश के बावजूद भी उसके फ्लैट के बिजली कनेक्शन को काट रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।