Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Crime: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, मायके वालों के पहुंचने से पहले किया अंतिम संस्कार; जमकर हंगामा

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Suman
    Updated: Sun, 05 Nov 2023 08:20 PM (IST)

    नोएडा में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दरअसल वह गर्भवती थी। सर्जरी के जरिए उसकी डिलीवरी हुई लेकिन नवजात शिशु की मौत हो गई। बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां ब्रेन हेमरेज से उसकी मौत हो गई। मायके वालों के पहुंचने से पहले उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उन्होंने हत्या की आशंका जताई है।

    Hero Image
    नोएडा में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद मायके वालों का हंगामा।

    जागरण संवाददाता, नोएडा। जिले के कोतवाली सेक्टर-63 क्षेत्र के गांव छिजारसी में एक महिला और उसके नवजात बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में हंगामा किया। उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई न करने और फैसले के लिए दवाब बनाने का आरोप लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कासगंज के गंज डूंडवारा थाना क्षेत्र के गांव रंजीतपुर की संगीता का विवाह करीब 14 माह पहले छिजारसी के धीरेंद्र कुमार से हुआ था। संगीता गर्भवती थी। 28 सितंबर 2023 को धीरेंद्र सिंह ने बीमारी की हालत में सेक्टर-24 स्थित ईएसआइसी अस्पताल में दाखिल कराया था। चिकित्सकों ने संगीता की हालत को देखते हुए ऑपरेशन कर डिलीवरी की थी, जिसके बाद 30 सितंबर 2023 तक संगीता ईएसआइसी अस्पताल में ही रही।

    उसकी हालत में सुधार न होने पर उसे फैलिक्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था, जहां 1 अक्तूबर को उस नवजात शिशु की मौत हो गई। 10 अक्टूबर को फिर धीरेंद्र ने फैलिक्स अस्पताल से ईएसआइसी में दाखिल कराया, लेकिन ब्रेन हेमरेज होने के कारण संगीता ने उपचार के दौरान शनिवार को दम तोड़ दिया।

    ये भी पढ़ेंः Noida News: खुले आसमान के नीचे घुट रहा बच्चों का दम, यमुना की बाढ़ में धंस गई थी स्कूल के कमरों की दीवारें

    शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया

    संगीता की मौत की जानकारी पाकर रविवार को उसके मायके वाले नोएडा पहुंचे, जहां उन्हें पता चला कि संगीता के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस पर उन्होंने ससुरालियों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पहुंचे। इसके बाद उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।

    समझौता के लिए दबाव बनाने का आरोप

    उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बजाय समझौते के लिए दवाब बना रही है। पुलिस ने किसी तरह पीड़ित पक्ष को समझाकर शांत कराया। पुलिस का कहना है कि इस प्ररकण की गहनता से सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ेंः Noida Crime: पत्नी के पूर्व प्रेमी ने की थी फैक्ट्री कर्मचारी की हत्या, दो गिरफ्तार; ऐसे हुआ मामले का पर्दाफाश