Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida: ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी थार में अचानक आग, बाल-बाल बची दो लोगों की जान

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 05 Feb 2025 04:51 PM (IST)

    नोएडा के सेक्टर-57 चौकी क्षेत्र में ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी काले रंग की थार में मंगलवार रात करीब आठ बजे अचानक आग लग गई। इससे पहले धुआं उठते ही चालक और उसके साथी ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। राहगीरों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल कर्मियों ने दमकल की गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया।

    Hero Image
    ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी काले रंग की थार में लगी आग(फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर-57 चौकी क्षेत्र में ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी काले रंग की थार में मंगलवार रात करीब आठ बजे अचानक आग लग गई। इससे पहले धुआं उठते ही चालक और उसके साथी ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहगीरों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल कर्मियों ने दमकल की गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया।

    सेक्टर-58 के बिशनपुरा के डी ब्लॉक में हरेंद्र अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि शाम करीब सात बजे उनका छोटा भाई अनिल और केशव घर से सेक्टर-12-22 किसी काम से जा रहे थे।

    अचानक बोनट से धुआं निकलने लगा

    सेक्टर-57 में ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े होने के दौरान अचानक बोनट से धुआं निकलने लगा। चालक अनिल ने बाहर आकर देखा तो चंद सेकेंड में ही तेज धुएं के साथ आग फैल गई।

    अनिल ने किसी तरह केशव को भी बाहर निकाला। इसके बाद पीछे की डिग्गी का शीशा खोलकर सामान भी बाहर निकाला। गनीमत रही कि समय रहते दोनों को बचा लिया गया।

    सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां पहुंची

    मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे का कहना है कि सूचना मिलने पर सेक्टर-58 दमकल केंद्र से एक गाड़ी तुरंत आग बुझाने के लिए भेजी गई थी। टीम ने 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया। इसमें किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ।

    यह भी पढ़ें: बेटियों की शादी के लिए योगी सरकार दे रही पैसा, शुरू की ये योजना; जानें रजिस्ट्रेशन का पूरा तरीका

    धमकी भरा ई-मेल

    वहीं, सेक्टर 126 के चार स्कूलों के प्रबंधन में बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे धमकी भरा ई-मेल आने से हड़कंप मच गया। इनमें ज्ञानश्री स्कूल, मयूर पब्लिक स्कूल, द हेरिटेज और स्टेप बाई स्टेप स्कूल शामिल हैं।

    प्रबंधन की सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने बम निरोधक दस्ता, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वायड के साथ जांच शुरू कर दी। वहीं, सूचना मिलते ही अभिभावक भी स्कूल के बाहर पहुंच गए। अधिकारियों ने दो घंटे की जांच के बाद स्थिति स्पष्ट की।

    प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी

    ईमेल देखने के बाद स्टेप बाय स्टेप स्कूल के प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जबकि हेरिटेज स्कूल के प्रबंधन ने अभिभावकों को इसकी सूचना दी। यह सुनकर अभिभावक हैरान रह गए। सभी अपने बच्चों को लेने स्कूल पहुंच गए।

    स्कूल के बाहर जमा अभिभावक अपने बच्चों को घर ले जाने की मांग करने लगे। प्रबंधन और पुलिस ने किसी तरह उन्हें शांत कराया। फिर बच्चों को उनके साथ भेज दिया गया।

    यह भी पढ़ें: Delhi Election : 'गलत काम करके विधायक बने, लाए गए सैकड़ों फर्जी मतदाता', भाजपा उम्मीदवार का AAP-कांग्रेस पर हमला