Delhi Election : 'गलत काम करके विधायक बने, लाए गए सैकड़ों फर्जी मतदाता', भाजपा उम्मीदवार का AAP-कांग्रेस पर हमला
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 के लिए सभी 70 सीटों पर वोटिंग जारी है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेता एक दूसरे पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगा रहे हैं. सीलमपुर कस्तूरबा नगर ग्रेटर कैलाश के बाद विश्वास नगर में भी बवाल देखने को मिला। सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनिल गौड़ ने आप और कांग्रेस पर फर्जी मतदाता लाने का आरोप लगाया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 के लिए सभी 70 सीटों पर वोटिंग जारी है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेता एक दूसरे पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगा रहे हैं. सीलमपुर, कस्तूरबा नगर, ग्रेटर कैलाश के बाद विश्वास नगर में भी बवाल देखने को मिला।
सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनिल गौड़ ने आप और कांग्रेस पर फर्जी मतदाता लाने का आरोप लगाया है।
लोनी से 300-400 फर्जी मतदाता लाए गए
एएनआई के हवाले सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनिल गौड़ कहते हैं, "इस क्षेत्र से आप और कांग्रेस के उम्मीदवारों द्वारा उत्तर प्रदेश के लोनी से 300-400 फर्जी मतदाता लाए गए हैं। इस तरह की गलत चीजें नहीं होनी चाहिए। ये लोग गलत काम करके विधायक बने हैं।"
'आप और कांग्रेस ने क्षेत्र को बदनाम किया'
उन्होंने कहा, "इस क्षेत्र से आप और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने इस क्षेत्र को बदनाम किया है। इस क्षेत्र में सड़कों और सीवेज की हालत बहुत खराब है। मैंने पुलिस को उनके (फर्जी मतदाताओं) बारे में सूचित कर दिया है। उनके पहचान पत्रों की जांच होनी चाहिए, और उसके बाद ही उन्हें वोट देने की अनुमति दी जानी चाहिए।"
#WATCH | Delhi: #DelhiAssemblyElection2025 | BJP candidate from the Seelampur Assembly constituency, Anil Gaur says, "300-400 fake voters have been brought from Loni in Uttar Pradesh by the AAP and Congress candidates from this constituency... Such wrong things should not… pic.twitter.com/qe02QpKgbt
— ANI (@ANI) February 5, 2025
भाजपा ने सीलमपुर में लगाया फर्जी मतदान का आरोप
सीलमपुर में बीजेपी नेता ने फर्जी मतदान का आरोप लगाया है। इस पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक पोलिंग बूथ के बाहर नारेबाजी की। बीजेपी का आरोप है कि बुर्का पहनी महिलाएं फर्जी वोट डाल रही हैं। बुधवार को सीलमपुर में उस समय बड़ा ड्रामा हुआ जब बीजेपी नेता ने बुर्का पहनी कुछ महिलाओं पर फर्जी वोट डालने की कोशिश करने का आरोप लगाया। हालांकि, चुनाव आयोग ने बीजेपी नेता के दावे को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया है।
बीजेपी का आरोप है कि बुर्का पहनी महिलाएं फर्जी वोट डाल रही हैं।
फर्जी वोटिंग के प्रयास में दो गिरफ्तार
कस्तूरबा नगर में पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो लोगों ने कथित तौर पर फर्जी वोट डालने की कोशिश की। दोनों को पकड़ लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस और अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।