Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Fire: नोएडा के सेक्टर-20 में कृष्णा प्लाजा में लगी भीषण आग, सामने आया खौफनाक VIDEO; 12 लोग हुए घायल

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 12:36 PM (IST)

    नोएडा में फिर से आग लगने का मामला सामने आया है। सेक्टर-18 में कृष्णा प्लाजा के भूतल पर एक दुकान में भीषण आग लग गई है। आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है। फिलहाल टीम आग बुझाने व अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    नोएडा में सेक्टर-18 में कृष्णा प्लाजा के भूतल पर दुकान में लगी आग। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा के सेक्टर-18 में कृष्णा प्लाजा के भूतल पर एक दुकान में मंगलवार सुबह आग लग गई। आग के दौरान बिल्डिंग परिसर में धुआं ही धुआं भर गया। इस वजह से कुछ लोग बिल्डिंग में अंदर ही फंस गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया। साथ ही अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। इस दौरान ऊपरी मंजिल पर फंसे लोग जान बचाने को खिड़की से लटके नजर आए।

    (आग लगने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी। जागरण फोटो)

    रस्सी पकड़ कर उतरा युवक 

    घटना के दौरान ऊपरी मंजिल की बालकनी से कुछ लोगों को रस्सी और सीढ़ी की मदद से बाहर निकाला गया।  वहीं, कूदने और बाहर निकलने के दौरान 12 लोग चोटिल और घायल होना सामने आ रहा है। घायलों का विनायक, कैलाश, और जिला अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। इनमें से महिला समेत दो गंभीर रूप से घायल हैं।

    बताया गया कि कृष्णा अपरा बिल्डर की बिल्डिंग है। इस बिल्डिंग में बेसमेंट समेत आठ मंजिल है।

    मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने क्या बताया?

    जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रेनू अग्रवाल ने बताया कि घटनास्थल से सूरज कुमार (21 वर्ष) हाथ झुलसने पर अस्पताल आए थे, उन्हें प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया है। इनके अलावा गंगा सिंह (38 वर्ष) निवासी गांव गेझा भी मामूमी रूप से झुलस गए। उनका उपचार चल रहा है।

    (बिल्डिंग से रस्सी के सहारे लोगों को बाहर निकाला गया। जागरण फोटो)

    दो दिन पहले PG में आग का वीडियो आया था सामने

    दो दिन पहले ग्रेटर नोएडा के एक पीजी में आग लगने का वीडियो सामने आया था। आग के दौरान पीजी की बालकनी से दो युवतियां खुद की जान बचाते नजर आईं थीं। सीढ़ी से उतरने के दौरान एक युवती गिरकर घायल हो गई थी।

    कार पेंट गोदाम में लगी भीषण आग

    गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर में दिल्ली-मेरठ मार्ग पर नमो भारत स्टेशन के निकट महावीर कार पेंट गोदाम में मंगलवार सुबह आग लग गई। वहीं, आग का विकराल स्थिति को देखते हुए आसपास के मकान, बैंक व रेस्टोरेंट खाली कराए गए।

    यह भी पढ़ें- VIDEO: ग्रेटर नोएडा में कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां

    (कार पेंट गोदाम में लगी भीषण आग। जागरण फोटो)

    बताया गया कि एक घंटे से अग्निशमन की टीम आग पर काबू पाने में जुटी है। गोदाम में केमिकल के ड्रम रखे होने की आशंका है, दो ड्रम फटे भी हैं। करीब छह फायर टेंकर आ चुके हैं। हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

    यह भी पढ़ें- Noida GirlsHostel Fire: आग का भयंकर रूप देख दौड़ीं छात्राएं, उतरते हुए बिल्डिंग से गिरी; खौफनाक है VIDEO

    comedy show banner
    comedy show banner