Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: ग्रेटर नोएडा में कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 31 Mar 2025 03:22 PM (IST)

    यूपी के ग्रेटर नोएडा की एक कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आग ने विकराल रूप ले लिया है और आधा दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। आशंका जताई जा रही है कि वायरिंग में फॉल्ट की वजह से आग लगी है। खबह आई है कि फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

    Hero Image
    कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जागरण

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के हबीबपुर गांव के पास कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में भीषण रूप ले लिया। लोगों ने फायर ब्रिगेड के साथ ही पुलिस को सूचना दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

    दमकल की 20 से ज्यादा गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग इतनी भीषण थी कि उसने पास की एक फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया।

    हालांकि दमकल की गाड़ी के पहुंचने तक कर्मचारियों ने फैक्ट्री में लगे अग्निशमन उपकरणों से आग पर काबू पाया, लेकिन कूलर फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

    ईकोटेक 3 क्षेत्र के हबीबपुर गांव में स्थित प्लास्टिक कूलर बनाने वाली ओसियन मोल्ड प्लास्ट कंपनी में दोपहर करीब डेढ़ बजे आग लग गई। सूचना मिलने पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। आग भीषण होने के कारण आसपास की कंपनियों में भी फैल गई है।

    मौके पर डीसीपी सेंट्रल समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कोई व्यक्ति फंसा नहीं है और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

    आग की चपेट में आ गई पूरी कंपनी

    ग्रामीणों ने बताया कि हबीबपुर-सुथ्याना रोड पर कूलर बनाने की फैक्ट्री बनी हुई है। जो दादरी निवासी अजय कुमार गर्ग की कंपनी है। सोमवार दोपहर को अचानक कंपनी के पिछले हिस्से में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने पूरी कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया।

    सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। एडीएम वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, एसीपी समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। दमकल टीम ने आसपास की कंपनियों की गाड़ियों को भी मौके पर बुला लिया। टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग ने आसपास की दो कंपनियों को भी अपनी चपेट में ले लिया था।

    वहीं, आसपास की कंपनियों के मालिक मजदूरों के साथ सामान को बाहर निकालने में जुटे थे। दमकल विभाग भी आसपास की कंपनियों को बचाने में जुटा था। खबर लिखे जाने तक दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही थीं। वहीं आग ने तीन कंपनियों को अपनी चपेट में ले लिया था।

    यह भी पढ़ें: ईद की नमाज को लेकर बवाल! मेरठ में पुल‍िस से झड़प तो मुरादाबाद और सहारनपुर में तनातनी, अखि‍लेश बोले- ये तानाशाही है

    comedy show banner
    comedy show banner