VIDEO: ग्रेटर नोएडा में कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां
यूपी के ग्रेटर नोएडा की एक कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आग ने विकराल रूप ले लिया है और आधा दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। आशंका जताई जा रही है कि वायरिंग में फॉल्ट की वजह से आग लगी है। खबह आई है कि फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के हबीबपुर गांव के पास कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में भीषण रूप ले लिया। लोगों ने फायर ब्रिगेड के साथ ही पुलिस को सूचना दी।
आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
दमकल की 20 से ज्यादा गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग इतनी भीषण थी कि उसने पास की एक फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया।
हालांकि दमकल की गाड़ी के पहुंचने तक कर्मचारियों ने फैक्ट्री में लगे अग्निशमन उपकरणों से आग पर काबू पाया, लेकिन कूलर फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
ग्रेटर नोएडा। कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग ने विकराल रूप ले लिया है। आधा दर्जन दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं।@noidapolice @CeoNoida @noida_authority pic.twitter.com/koGOYvSGjD
— Rajesh Kumar (@jagranrajesh123) March 31, 2025
ईकोटेक 3 क्षेत्र के हबीबपुर गांव में स्थित प्लास्टिक कूलर बनाने वाली ओसियन मोल्ड प्लास्ट कंपनी में दोपहर करीब डेढ़ बजे आग लग गई। सूचना मिलने पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। आग भीषण होने के कारण आसपास की कंपनियों में भी फैल गई है।
मौके पर डीसीपी सेंट्रल समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कोई व्यक्ति फंसा नहीं है और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
आग की चपेट में आ गई पूरी कंपनी
ग्रामीणों ने बताया कि हबीबपुर-सुथ्याना रोड पर कूलर बनाने की फैक्ट्री बनी हुई है। जो दादरी निवासी अजय कुमार गर्ग की कंपनी है। सोमवार दोपहर को अचानक कंपनी के पिछले हिस्से में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने पूरी कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया।
सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। एडीएम वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, एसीपी समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। दमकल टीम ने आसपास की कंपनियों की गाड़ियों को भी मौके पर बुला लिया। टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग ने आसपास की दो कंपनियों को भी अपनी चपेट में ले लिया था।
वहीं, आसपास की कंपनियों के मालिक मजदूरों के साथ सामान को बाहर निकालने में जुटे थे। दमकल विभाग भी आसपास की कंपनियों को बचाने में जुटा था। खबर लिखे जाने तक दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही थीं। वहीं आग ने तीन कंपनियों को अपनी चपेट में ले लिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।