Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida GirlsHostel Fire: आग का भयंकर रूप देख दौड़ीं छात्राएं, उतरते हुए बिल्डिंग से गिरी; खौफनाक है VIDEO

    ग्रेटर नोएडा में बृहस्पतिवार रात को एक गर्ल्स हॉस्टल में भीषण आग लग गई। आग लगने के दौरान हॉस्टल में छात्राएं मौजूद थीं। लेकिन जैसे ही उन्हें आग लगने का पता चला तो वे तुरंत जान बचाने के लिए दौड़ पड़ी। इस दौरान बिल्डिंग से उतरते हुए एक छात्रा अचानक से नीचे गिर गई जबकि दूसरी छात्रा आराम से उतर गई। घटना का वीडियो बहुत खौफनाक है।

    By Ajab Singh Edited By: Kapil Kumar Updated: Fri, 28 Mar 2025 02:47 PM (IST)
    Hero Image
    ग्रेटर नोएडा के गर्ल्स हॉस्टल में भीषण आग लग गई। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में नॉलेज पार्क स्थित एक छात्रावास में आग लगने का खौफनाक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक छात्रा बिल्डिंग से उतरने की कोशिश कर रही है, लेकिन वह अचानक से नीचे गिर गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रा को लगी है चोट

    बताया गया कि बिल्डिंग से नीचे गिरी छात्रा को चोट भी लगी है। हालांकि, उसकी दूसरी साथी सावधानी से नीचे उतर गई। उसे कोई चोट नहीं आई है। 

    आग लगने के दौरान हॉस्टल में मौजूद थीं छात्राएं

    जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार की शाम को नॉलेज पार्क स्थित एक छात्रावास में ((Greater Noida Fire) आग लग गई। जिस समय आग लगी छात्रावास में कई छात्राएं मौजूद थीं। आग लगने की वजह से छात्रावास में रह रही छात्राओं में अफरातफरी मच गई।

    सूचना मिलने पर मौके पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम

    छात्राओं ने सूचना पुलिस के साथ दमकल विभाग को दी। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाने के साथ छात्रावास के अंदर फंसी छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाल।

    बृस्पतिवार की शाम को लगी थी आग

    नॉलेज पार्क के अन्नपूर्णा छात्रावास में बृहस्पतिवार की शाम आग लग गई थी। इस दौरान फायर विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। आग लगने से हॉस्टल में चारों तरफ धुआं हो गया था। इस दौरान अंदर मौजूद छात्राओं में अफरातफरी मच गई। दमकल की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर अंदर फंसी छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाला।

    दमकल की दो गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

    वहीं, दमकल कर्मियों ने दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। छात्रावास की दूसरी मंजिल पर एक कमरे में लगे एसी का कंप्रेसर फटने से आग लगी थी।

    यह भी पढ़ें- 9000 दमकल कर्मी... 130 से ज्यादा हेलीकॉप्टर, मगर नहीं बुझ रही दक्षिण कोरिया में लगी भीषण आग; अब तक 24 की मौत

    यह वीडियो देख कांपी हर किसी की रूह 

    उधर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को जिसने भी देखा है, उसकी रूह कांप गई। इस वीडियो को कई लोगों ने अपने एक्स अकाउंट पर भी शेयर किया है। 

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad Fire: इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर में लगी भीषण आग, कोचिंग में पढ़ रहे छात्र जान बचाकर भागे