Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9000 दमकल कर्मी... 130 से ज्यादा हेलीकॉप्टर, मगर नहीं बुझ रही दक्षिण कोरिया में लगी भीषण आग; अब तक 24 की मौत

    दक्षिण कोरिया में अमेरिका जैसी आग लगी है। पूरे देश में पांच स्थानों पर हजारों दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं। सैकड़ों वाहन और 130 से अधिक हेलीकॉप्टरों की मदद ली जा रही है। अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। तेज हवाओं की वजह से आग विकराल हो चुकी है। हजारों लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है।

    By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Wed, 26 Mar 2025 10:02 PM (IST)
    Hero Image
    दक्षिण कोरिया के जंगलों में लगी भीषण आग। ( फोटो- रॉयटर्स )

    एपी, सियोल। दक्षिण कोरिया के जंगलों में भीषण आग लगी है। अब तक इसमें 24 लोगों की जान जा चुकी है। और 19 लोग झुलसे हैं। शुष्क मौसम और तेज हवाओं ने आग को और प्रचंड बना दिया है। 1300 साल पुराना बौद्ध मंदिर भी जलकर राख हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भीषण आग ने अभी तक 43000 एकड़ जमीन को अपनी चपेट में ले लिया है। प्रशासन ने अंडोंग समेत अन्य शहरों और कस्बों के लोगों को अपने घर खाली करने का आदेश दिया है। दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं। मगर अभी पूरी तरह से सफलता नहीं मिली है।

    पांच जगह लगी भीषण आग

    दक्षिण कोरिया में पांच अलग-अलग स्थानों पर जंगल में भीषण आग लगी है। कोरिया वन सेवा के मुताबिक शनिवार को सानचियोंग में आग की चपेट में आने से चार दमकल कर्मियों की जान गई है। कार्यवाहक प्रधानमंत्री हान डक-सू ने आग को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास करने करने की बात कही है। उन्होंने लोगों से भी सतर्कता बरतने को कहा है।

    5500 लोगों को घर छोड़ना पड़ा

    अंडोंग और उसके पड़ोसी उइसियोंग व सानचियोंग काउंटियों तथा उल्सान शहर के 5500 से ज्यादा लोगों को अपने घरों को छोड़ना पड़ा है। दक्षिण कोरिया के आंतरिक एवं सुरक्षा मंत्रालय के मुताबिक आग ने यहां सबसे भीषण रूप धारण कर रखा है। उइसोंग काउंटी में लगी आग तेजी से आगे फैल रही है। अब अंडोंग और उइसोंग काउंटी के अधिकारियों ने कई गांवों और अंडोंग विश्वविद्यालय के पास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दिया है।

    130 हेलीकॉप्टर आग बुझाने में जुटे

    अधिकारियों का कहना है कि दमकल कर्मियों ने काफी हद तक आग बुझा दी थी। मगर शुष्क मौसम और तेज हवाओं के कारण आग ने दोबारा प्रचंड रूप धारण कर लिया। आग बुझाने में लगभग 9,000 दमकल कर्मी, 130 से अधिक हेलीकॉप्टर और सैकड़ों वाहनों की मदद ली जा रही है।

    7वीं शताब्दी का मंदिर नष्ट

    कोरिया हेरिटेज सर्विस के अधिकारियों के मुताबिक उइसोंग में लगी आग ने 1300 साल पुराने बौद्ध मंदिर गौंसा को तबाह कर दिया है। इस मंदिर लकड़ी का बना था। इसे 7वीं शताब्दी में बनाया गया था। हालांकि यहां किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मंदिर तक आग पहुंचने से पहले ही भगवान बुद्ध की प्रतिमा और कुछ राष्ट्रीय धरोहरों को निकाल लिया गया था।

    2600 कैदियों को दूसरी जगह भेजा जा रहा

    आग की वजह से योंगदेओक शहर में सड़कों को बंद कर दिया गया है। चार गांवों के लोगों से अपने घरों को छोड़ने को कहा गया है। चेओंगसोंग काउंटी की एक जेल से लगभग 2600 कैदियों को दूसरी जगह भेजा जा रहा है। हालांकि दक्षिण कोरिया के न्याय मंत्रालय ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली में भारी वाहनों की आवाजाही के लिए नियामक उपाय करे सरकार, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

    यह भी पढ़ें: दिल्ली में प्रचंड गर्मी की एंट्री, यूपी-राजस्थान में भी बढ़ेगा तापमान; मानसून में होगी देरी