Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Fire: इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर में लगी भीषण आग, कोचिंग में पढ़ रहे छात्र जान बचाकर भागे

    अंकुर विहार के खन्ना नगर कॉलोनी में गुरुवार दोपहर शॉर्ट सर्किट से एक इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर में आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्टोर के पीछे लाइब्रेरी में पढ़ रहे छात्र भी सुरक्षित बाहर निकल गए। स्टोर मालिक वाजिद खान ने बताया कि दो मंजिला भवन में इलेक्ट्रॉनिक्स का काम करते हैं।

    By prabhat pandey Edited By: Sonu Suman Updated: Thu, 27 Mar 2025 07:39 PM (IST)
    Hero Image
    गाजियाबाद में इलेक्ट्रॉनिक स्टोर में लगी भीषण आग।

    संवाद सहयोगी, लोनी। अंकुर विहार थाना की खन्ना नगर कॉलोनी के ए-पांच में बृहस्पतिवार दोपहर शार्ट सर्किट से इलेक्ट्रानिक्स स्टोर में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही तीन दमकल गाड़ियों के साथ फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। साथ ही स्टोर के पीछे लाइब्रेरी में छात्र पढ़ाई कर रहे थे। आग को देखकर वह भी भागकर बाहर निकले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोनी निवासी वाजिद खान ने बताया कि खन्नानगर कॉलोनी के ए-पांच दो मंजिला भवन के भूतल पर ग्लोबल एंटरप्राइजेज के नाम से इलेक्ट्रानिक्स का काम करते हैं। भूतल और ऊपरी मंजिल पर स्टोर बनाए हुए हैं। प्रतिदिन की भांति व अपने साथियों संग अपना काम कर रहे थे।

    शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक स्टोर में लगी आग

    बृहस्पतिवार दोपहर करीब एक बजे शार्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक स्टोर में अचानक आग लग गई। शोर शराबा सुन आस पास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया, लेकिन आग तेजी से फैलती चली गई। घटना की जानकारी फायर कर्मियों को दे दी। सूचना मिलते ही कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ी मौके पर पहुंच गई और फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया।

    कड़ी मशक्कत कर 70 प्रतिशत सामान सुरक्षित

    लोनी फायर स्टेशन इंचार्ज गौरव कुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही दो दमकल गाड़ी लोनी से पहुंची। हालात को देखते हुए एक दमकल गाड़ी साहिबाबाद से पहुंची। उन्होंने बताया कि स्टोर के पिछले हिस्से में आग लगी हुई थी। फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर करीब एक घंटे के अंतराल में इलेक्ट्रानिक स्टोर में लगी आग पर काबू पा लिया। फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद इलेक्ट्रानिक स्टोर में रखे सामान में से करीब 70 प्रतिशत सामान को सुरक्षित बचा लिया।

    छात्र-छात्राओं को सुरक्षित निकाले

    लोगों ने बताया कि चपेट में आए इलेक्ट्रानिक स्टोर के पीछे लाइब्रेरी है। इसमें छात्र-छत्राएं परीक्षाओं की तैयारी के लिए आते है। घटना के दौरान भी लाइब्रेरी में बच्चे पढ़ रहे थे। अचानक लगी आग को देख पढ़ाई कर रहे छात्र भी बचाओ-बचाओ की पुकार करने लगे। वह आग देखकर आनन-फानन में बाहर निकल गए। दमकल अधिकारी ने बताया कि अग्नि दुर्घटना में कोई जनहानि व घायल नहीं हुआ है।

    यह भी पढ़ें- रात में बच्ची को अश्लील फिल्म दिखा रहा था पिता, मां की आंख खुली तो उड़े होश; घर छोड़कर भागा शख्स