Move to Jagran APP

Fake Iphone: नकली आईफोन बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार आरोपितों से डस्टर कार भी बरामद

पुलिस ने नकली चाइना मेड आई फोन को अलीबाबा वेबसाइट से असली आइफोन के स्टीकर व डिब्बों में पैक कर धोखाधड़ी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। कब्जे से 60 नकली आईफोन एक डस्टर कार नकद चार लाख 50 हजार रूपये व फर्जी आधार कार्ड बरामद किया है।

By Jagran NewsEdited By: Abhi MalviyaPublished: Thu, 01 Dec 2022 02:55 PM (IST)Updated: Thu, 01 Dec 2022 05:30 PM (IST)
Fake Iphone: नकली आईफोन बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार आरोपितों से डस्टर कार भी बरामद
नकली आईफोन बेचने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार। (फोटो जागरण)

नोएडा, जागरण संवाददाता। सेक्टर 63 थाना पुलिस ने नकली चाइना मेड आई फोन को अलीबाबा वेबसाइट से असली आइफोन के स्टीकर व डिब्बों में पैक कर धोखाधड़ी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। कब्जे से 60 नकली आईफोन, एक डस्टर कार, नकद चार लाख 50 हजार रूपये व फर्जी आधार कार्ड बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मुज्जफरनगर के ललित त्यागी उर्फ प्रशांत प्रियदर्शी उर्फ मोनू, वाराणसी के अभिषेक कुमार व जहानाबाद के रजनीश रंजन के रूप में हुई है।

loksabha election banner

आईफोन 13 के दामों में बेचते थे नकली आईफोन

इस मामले को लेकर सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि अभियुक्तों ने फर्जी आधार कार्ड पर फर्जी फर्म रजिस्टर्ड कराई थी। उन्होंने नकली चाईना मेड आई फोन को सस्ते दामों में खरीदकर आई फोन के डब्बे, सील और स्टीकर आदि को अलीबाबा वेबसाइट से आनलाईन खरीदा जाता था। इसके बाद आईफोन के डब्बें में नकली आई फोन पैककर आई फोन 13 के दाम पर बेचा जाता ता। एडिशनल डीसीपी ने बताया कि सेक्टर 63 में फर्जी एक्सचेंज को संचालित आरोपित भारत सरकार को करोड़ों रुपये की राजस्व हानि पहुंचा रहे थे।

17500 में तैयार हुआ नकली फोन बिकता था 66 हजार में

बता दें कि आईफोन की मूल कीमत 66 हजार रुपये है। लेकिन ये आरोपित 12 हजार का नकली आई फोन व 4500 रूपये का आईफोन का डिब्बा खरीदते थे। 1000 के फर्जी स्टीकर भी खरीदे जाते थे, जिससे कुल कीमत 17,500 रूपये हो जाती थी। इसके बाद आरोपित फर्जी आईफोन को असली बनाकर 66 हजार में बेचते थे। इस तरह उन्हें एक आईफोन पर 53,000 हजार रूपये की बचत होती थी। बता दें कि आरोपित जो स्टीकर एप्पल का ऑनलाइन मंगाते थे उसे एप के माध्यम से स्कैन करके आईएमईआई असली दिखाता था।

यह भी पढ़ें- China iPhone Factory: चीन की आईफोन फैक्ट्री में वेतन को लेकर हिंसक हुए कर्मचारी, फॉक्सकॉन ने मांगी माफी

यह भी पढ़ें- बार-बार फोन करने पर भी नहीं आई एंबुलेंस, बीमार को ठेले पर लादकर नवादा सदर अस्‍पताल पहुंचे स्‍वजन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.