Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क किनारे मोमोज खा रहा था इंजीनियर, तभी दो शख्स उसके बगल में आए और फिर... दंग रह गई पुलिस

    Updated: Sat, 22 Mar 2025 04:40 PM (IST)

    नोएडा के सेक्टर 12 में एक इंजीनियर के गले से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन झपट ली। वारदात के समय पीड़ित स्ट्रीट फूड की दुकान पर बैठकर मोमोज खा रहा था। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें बदमाशों के चेहरे और बाइक साफ नजर आ रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    सड़क किनारे मोमोज खा रहे इंजीनियर से सोने की चेन छीन ली।

    जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के सेक्टर 12 क्यू ब्लाक स्थित स्टैंडर्ड स्वीट्स के पास माेमोज खा रहे इंजीनियर से बाइक सवार दो बदमाश सोने की चेन झपट ले गए। वारदात के समय बदमाश पहले इंजीनियर के पीछे आकर खड़ा हुआ और चेन झपटकर अपने साथी की बाइक पर बैठकर भाग गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पीड़ित ने डायल 112 पर और सेक्टर 11 चौकी पुलिस से शिकायत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली कोंडली के ललित कुमार नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर हैं। वह परिवार के साथ बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे सेक्टर 12 क्यू ब्लॉक में स्ट्रीट फूड की दुकान पर मोमोज खा रहे थे। बच्चे कुर्सी पर बैठे थे और वह खड़े थे। इसी दौरान लाल पल्सर बाइक पर दो बदमाश आए। एक बदमाश ललित के पीछे आकर खड़ा हो गया और मोबाइल देखने का बहाना करता रहा जबकि दूसरा बदमाश बाइक स्टार्ट खड़ा रहा।

    झपट्टा मारा और चेन छीनकर हो गया फरार

    पहले बदमाश ने कुछ सेकेंड बाद ललित के गले पर झपट्टा मारा और चेन लेकर बाइक पर लपककर जा बैठा। ललित ने पीछे दौड़कर दोनों बदमाशों का पकड़ने का प्रयास किया लेकिन बदमाश धक्का देकर भाग गए। ललित ने तत्काल डायल 112 को कॉल कर चेन झपट ले जाने की सूचना दी।

    मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाश की

    पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को आसपास खोजा लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस चली गई। ललित बृहस्पतिवार सुबह को सेक्टर 11 चौकी गए और लिखित में शिकायत दी। चौकी पुलिस ने मुहर मारकर शिकायती पत्र पीड़ित को दे दिया।

    एक तोले से ज्यादा की थी चेन

    ललित ने बताया कि सोने की चेन एक तोले से ज्यादा की थी। चेन की कीमत को लेकर ललित का कहना है कि करीब एक लाख रुपये कीमत की चेन थी। उधर, घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। दोनों बदमाशों के चेहरे और बाइक साफ नजर आ रही है। दोनों बदमाश हेलमेट भी नहीं पहने हुए थे। उधर, सेक्टर 24 थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है। बदमाशों की तलाश में टीम लगी है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य प्रत्यक्षदर्शियों से बात की जा रही है।

    यह भी पढ़ेंः Delhi Murder: बच्चों का झगड़ा, दो पक्षों में पत्थरबाजी के बाद चाकूबाजी ने ले ली एक जान... कई घायल