Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Murder: बच्चों का झगड़ा, दो पक्षों में पत्थरबाजी के बाद चाकूबाजी ने ले ली एक जान... कई घायल

    Updated: Sat, 22 Mar 2025 04:21 PM (IST)

    दिल्ली के बाहरी इलाके भारत नगर में एक मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई घायल हो गए। पड़ोसी ने बाप-बेटे पर चाकू से हमला कर दिया जिससे पिता की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों परिवारों के बीच समझौता कराया था लेकिन विवाद फिर से भड़क उठा। इस घटना में हिंदू-मुस्लिम एंगल से इनकार किया गया है।

    Hero Image
    बाहरी दिल्ली में चाकूबाजी की घटना में एक शख्स की मौत।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली के थाना क्षेत्र भारत नगर में मामूली विवाद में पड़ोसी ने बाप-बेटे पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पेट और शरीर के अन्य हिस्सों में चाकू लगने से पिता की मौत हो गई, जबकि बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं दूसरे पक्ष के दो लोगों की भी हालत गंभीर है। घटनास्थल पर भारी तनाव का माहौल है। मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पहचान राधेश्याम के तौर पर हुई है। वहीं पड़ोसी की पहचान जमाल के तौर पर हुई है। राधेश्याम की पत्नी कमला ने बताया कि कई लड़के आज तड़के आए। पहले घर में पथराव किया। फिर उन्होंने मेरे पति को चाकू मार दिया। इसमें पति राधेश्याम की मौत हो गई। 

    पुलिस ने दोनों परिवार का कराया था समझौता

    उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर में दो बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था। इसको लेकर राधेश्याम और जमाल के बेटों के बीच लड़ाई हो गई। शिकायत पर पहुंची पुलिस ने दोनों परिवार का समझौता करा दिया था। फिर शाम 6 बजे राधेश्याम का छोटा बेटा ड्यूटी से आते ही जमाल की पत्नी मुन्नी के सिर पर हेलमेट से हमला कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया। 

    राधेश्याम के सीने में चाकू मारकर हत्या: मुन्नी

    इस दौरान राधेश्याम के दोनों बेटे ने चाकू से जमाल और उसके बेटे पर चाकू हमला कर दिया। राधेश्याम की पत्नी ने कहा कि इरशाद ने उनके पति राधेश्याम के सीने में चाकू मारकर हत्या कर दी। वहीं, इरशाद की मां मुन्नी ने बताया कि जब राधेश्याम के बेटे चाकूबाजी कर रहे थे तो राधेश्याम बचाने के लिए आया। तभी उनके बेटे से ही उनके सीने में गलती से चाकू लग गई।

    कमला का आरोप- हिंदू होने की वजह से मारा चाकू

    राधेश्याम की पत्नी कमला का कहना है कि इस मुस्लिम पड़ोसी से एक वर्ष पूर्व भी लड़ाई हुई थी। हिंदू होने के कारण उनके पति को मार दिया। वहीं, पड़ोसी हिन्दू और मुस्लिम दोनों का कहना है कि इसमें हिंदू और मुसलमान का कोई एंगल नहीं है। दो बच्चों की बीच की लड़ाई का मामला था। जो खूनी संघर्ष में  बदल गया। दोनों परिवार के बीच ईंट पत्थर और चाकूबाजी हुई है।

    इस चाकूबाजी में कमला के पति राधेश्याम की मौत हो गई। जबकि पड़ोसी मुन्नी और उनके पति और एक बेटे को चाकू लगी है। मुन्नी के होंठ पर चाकू लगी थी। अस्पताल से छुट्टी मिल गई। जबकि इनके बेटे और पति की हालत गंभीर बनी हुई है।

    बच्चों के झगड़े में यह पूरा विवाद हुआ, जो बाद में खूनी संघर्ष में बदल गया। इसमें हिंदू-मुस्लिम का कोई एंगल नहीं है। - भीष्म सिंह, डीसीपी, बाहरी दिल्ली

    यह भी पढ़ें- फिल्म बंटी बबली से प्रभावित होकर करते थे स्नैचिंग, शातिर कपल की करतूतें जान हो जाएंगे हैरान