Noida: उधारी न चुकाई तो हैवान बन गया आढ़ती, सब्जी विक्रेता को डंडे से पीटा; फिर निर्वस्त्र कर घुमाया
जिले में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। कोतवाली फेज-दो क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी में आढ़ती ने सब्जी विक्रेता को पीटा और निर्वस्त्र करके घुमाया। पीड़ित की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह आढ़ती के 3100 रुपये नहीं चुका पा रहा था। आरोपित ने निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। हरकत में आई पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

नोएडा, जागरण संवाददाता। जिले में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। कोतवाली फेज-दो क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी में आढ़ती ने सब्जी विक्रेता को पीटा और निर्वस्त्र करके घुमाया। पीड़ित की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह आढ़ती के 3100 रुपये नहीं चुका पा रहा था। आरोपित ने निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। हरकत में आई पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
घटना बीते सोमवार की बताई जा रही है। मैनपुरी का एक व्यक्ति फल-सब्जी मंडी में आढ़तियों से सब्जी लेकर फुटकर में सब्जी बेचता है। पिछले दिनों उसने आढ़ती सुंदर से 5600 रुपये उधार लिए थे। 2500 रुपये चुका दिए थे। 3100 रुपये चुकाने के लिए कुछ दिन का समय मांग रहा था।
हैवान आढ़ती ने डंडे से जमकर पीटा
आरोप है कि सोमवार दोपहर आढ़ती सुंदर सिंह हैवान बन गया। पहले उसने गाली-गलौज कर पीड़ित को डंडे से पीटा। उसका यहीं मन नहीं भरा तो उसने जान से मारने की धमकी देकर डंडे के बल पर कपड़े उतरवाए और निर्वस्त्र होकर मंडी में घुमाया।
आसपास के लोगों ने नहीं की मदद
इस दौरान तमाशबीन लोग देखते रहे और कुछ लोगों ने इसे नजरअंदाज कर दिया। पीड़ित ने शिकायत दी तो पुलिस ने आरोपित आढ़ती सुंदर उसके मुनीम और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन कार्रवाई नहीं की। मंगलवार दोपहर एक मिनट 48 सेकेंड का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ तो पुलिस हरकत में आ गई।
पुलिस ने आनन-में आरोपित सुंदर सिंह और भगवानदास को गिरफ्तार कर लिया। वीडियो में आढ़ती सुंदर हाथ में डंडा लिए हुए है और पीड़ित को धमकाकर उसके कपड़े उतरवा रहा है। पूरे कपड़े उतरवाने के बाद मंडी में घुमा रहा है।
ये भी पढ़ें- School Close in Noida: नोएडा में दो दिन के लिए बंद रहेंगे सभी स्कूल, जानिए क्या है वजह
वीडियो प्रसारित होने के बाद इंटरनेट मीडिया पर लोग तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। कुछ लोग पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मामले की जानकारी सिटी मजिस्ट्रेट को होने के बाद आरोपित का मंडी लाइसेंस निरस्त कर दिया है।
ये भी पढ़ें- नोएडा में मेट्रो के आगे कूदी लड़की, दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल रेफर
मुकदमा दर्ज, आरोपित गिरफ्तार
पीड़ित की शिकायत पर आरोपी आढ़ती सुंदर सिंह, मुनीम और दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रसारित वीडियो की भी जांच की जा रही है। इस मामले में मुख्य आरोपित सुंदर सिंह और शाहजहांपुर के भगवानदास को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। -सुनीति, डीसीपी सेंट्रल।
इनपुट- गौरव भारद्वाज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।