Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा के सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूदी किशोरी, हाथ कटा

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Tue, 19 Sep 2023 02:12 PM (IST)

    नोएडा के सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर एक लड़की ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड का प्रयास किया है। लड़की को घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल से दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल रेफर किया गया है। लड़की बरौला की रहने वाली है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

    Hero Image
    नोएडा में मेट्रो के आगे कूदी लड़की, दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल रेफर (File Photo)

    नोएडा, जागरण संवाददाता। कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र स्थित सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार सुबह ट्रेन के आगे किशोरी कूद गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में किशोरी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे सफदरजंग रेफर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक कोतवाली सेक्टर-49 के गांव बरौला की 16-17 वर्षीय किशोरी मंगलवार दोपहर सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पहुंची। गेट नंबर एक से प्रवेश करने के बाद यहां प्लेटफार्म नंबर-दो ब्लू लाइन मेट्रो की द्वारका जाने वाली लाइन पर पहुंच गई। जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर आई तो किशोरी ट्रैक पर कूद गई।

    प्लेटफार्म पर खड़े लोगों में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में सीआइएसएफ के जवानों ने घायल किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने के चलते किशोरी को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। चिकित्सकों के मुताबिक किशोरी का हाथ कट गया है। पुलिस ने इसकी सूचना स्वजन को दी।

    Also Read-

    Noida: सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौके पर हुई मौत, 15 दिन में तीसरी घटना से मचा हड़कंप

    Noida Metro Aqua Line: कब शुरू होगी नोएडा-ग्रेनो वेस्ट के बीच प्रस्तावित एक्वा मेट्रो? यहां जानिए ताजा अपडेट

    किशोरी ट्रेन के आगे क्यों कूदी, इसकी जानकारी की जा रही है। स्वजन के मुताबिक एक घंटे में वापस आने की बात कहकर किशोरी घर से निकली थी। बताया जा रहा है किसी बात को लेकर किशोरी तनाव में थी। इसी कारण से वह आत्महत्या करने के लिए पहुंची थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इसमें मेट्रो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी मदद ली जा रही है।

    नोएडा में मेट्रो स्टेशन पर हुई घटनाएं 

    • 29 मई 2023 को सेक्टर-34 स्टेशन पर एक युवक ने मेट्रो के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।
    • 16 सितंबर 2022 में गोल्फ कोर्स स्टेशन पर मेट्रो के आगे कूदकर अपनी जान दे दी थी।
    • 19 मार्च 2022 में सेक्टर-16 स्टेशन पर एक महिला ने मेट्रो के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी।
    • 09 जून 2023 को बाटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने आत्महत्या कर ली थी।

    मिनी बस की टक्कर से ट्रक चालक की मौत

    उधर, कोतवाली फेज-तीन क्षेत्र में एक मिनी बस चालक ने पैदल जा रहे ट्रक चालक को टक्कर मार दी। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुलंदशहर के राकेश कुमार ने बताया कि भाई राजकुमार ट्रक चलाते थे। रविवार रात करीब सवा 11 बजे ट्रांसपोर्ट कंपनी में गाड़ी चलाने के लिए पैदल जा रहे थे।

    इसी दौरान एक अज्ञात मिनी बस के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। अत्यंत गंभीर हालत में राजकुमार को उपचार के लिए सेक्टर-71 स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर सोमवार दोपहर डेढ़ बजे के करीब उनकी मौत हो गई।

    comedy show banner
    comedy show banner