Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM Yogi Noida Visit: सीएम योगी इस दिन आएंगे नोएडा, लोगों को मिलेगी नई सौगात

    Updated: Tue, 04 Mar 2025 07:38 PM (IST)

    CM Yogi Adityanath Noida Visit उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 8 मार्च को नोएडा और ग्रेटर नोएडा का दौरा करेंगे। इस दौरान वह ग्रेटर नोएडा में एक सोलर कंपनी का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद नोएडा में अलग-अलग कंपनियों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर नोएडा प्राधिकरण ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। लेख में पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    Noida News: मुख्यमंत्री आगमन को लेकर नोएडा प्राधिकरण ने शुरू की तैयारी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नोएडा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आठ मार्च को नोएडा और ग्रेनो आएंगे। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने तैयारी शुरु की है। सेक्टर-145 के आसपास सड़कों की रिसरफेसिंग शुरू की गई है। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां डिवाइडर पर पेंट किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पहले ग्रेटर नोएडा जाएंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से नोएडा आएंगे। नोएडा से हेलीकॉप्टर के जरिये लखनऊ वापस जाएंगे। इसके लिए सेक्टर-145 में हेलीपेड बनाया जा रहा है।

    तीनों कंपनियां नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे के आसपास

    ग्रेटर नोएडा में सोलर कंपनी का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद नोएडा में अलग-अलग कंपनियों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। यह तीनों कंपनियां नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे के आसपास हैं।

    नोएडा प्राधिकरण ने उनके आगमन की तैयारी तेज कर दी है। हालांकि इस बार नोएडा प्राधिकरण के किसी भी प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण सीएम नहीं करेंगे। इसके लिए मई में उनका कार्यक्रम तय किया गया है।

    माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के भूखंड का भी करेंगे शिलान्यास 

    नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-145 एमएक्यू सॉफ्टवेयर कंपनी की इमारत बनकर तैयार है। मुख्यमंत्री इसका शुभारंभ करेंगे। सेक्टर-145 स्थित माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के भूखंड का शिलान्यास भी करेंगे। सेक्टर-132 में सीपी कंपनी का डाटा सेंटर बनकर तैयार है।

    सेक्टर 145 में बनाई जा रही है सड़क। सौ. नोएडा प्राधिकरण

    वह इसका भी लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण सीईओ डा लोकेश एम ने अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ओएसडी, जन स्वस्थ्य विभाग महाप्रबंधक और डीजीएम सिविल के साथ बैठक की। निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री आगमन से पहले सभी कार्य पूरे कर लिए जाए।

    अप्रैल से शुरू हो सकती है एयरपोर्ट से कमर्शियल फ्लाइट की उड़ान 

    साफ-सफाई से लेकर हेलीपैड का निर्माण पूरा कर लिया जाए। ताकि किसी प्रकार की दिक्कत या परेशानी न हो। इसके अलावा यातायात पुलिस और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर यातायात प्रबंधन को भी देखा जाए। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की प्रगति रिपोर्ट जानने मौके पर मुख्यमंत्री जा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: सावधान! नोएडा में बाइकर्स के खिलाफ पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, हजारों के चालान के साथ केस दर्ज

    अप्रैल में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) से कमर्शियल फ्लाइट उड़ान भर सकती है। इस सिलसिले में सोमवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह भी ग्रेटर नोएडा में रहे, यमुना एक्सप्रेस की बोर्ड बैठक के बाद वह एयरपोर्ट और अन्य स्थानों पर भी गए।

    यह भी पढ़ें: UP News: यूपी का आम बनेगा खास, किसानों की लगेगी लॉटरी; नोएडा एयरपोर्ट होगा केंद्र