Noida: कुत्तों को लेकर भिड़े पशु प्रेमी और आम नागरिक, सड़क जाम; बिल्डर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन
ग्रेनो वेस्ट स्थित गौर सिटी के 14 एवेन्यू में आवारा कुत्तों को लेकर पशु प्रेमी और निवासियों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोसायटी के लोगों ने रविवार को बिल्डर प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। आवारा कुत्तों से छुटकारा दिलाने के लिए निवासी सड़कों पर उतर आए और सड़क जाम कर दी जिससे जाम में लोग फंस गए।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट स्थित गौर सिटी के 14 एवेन्यू में आवारा कुत्तों को लेकर पशु प्रेमी और निवासियों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोसायटी के लोगों ने रविवार को बिल्डर प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। आवारा कुत्तों से छुटकारा दिलाने के लिए निवासी सड़कों पर उतर आए और सड़क जाम कर दी, जिससे जाम में लोग फंस गए। साथ ही बच्चे द्वारा कुत्ते फेंकने के मामले में शिकायत करने पर भी रोष प्रकट किया।
इसी दौरान पशु प्रेमी और निवासियों के बीच नोकझोंक होते हुए हाथापाई हो गई। अब निवासियों ने मारपीट के विरोध में पशु प्रेमी महिला के विरुद्ध बिसरख कोतवाली में शिकायत दी है। बता दें सोसायटी में शुक्रवार को पार्क में खेलते समय बच्चे ने पिल्ले को उठाकर बेसमेंट की पार्किंग में नीचे फेंक दिया था, जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। तभी से सोसायटी में बवाल हो रहा है।
एक पशु प्रेमी संस्था द्वारा बच्चे और उसके स्वजन के विरुद्ध कार्रवाई करने की शिकायत की गई। निवासियों ने प्राधिकरण और बिल्डर प्रबंधन से सभी आवारा कुत्तों को बाहर निकालने की मांग की। निवासियों का आरोप है कि सोसायटी के अंदर दो हफ्तों में आवारा कुत्ते 10 से 12 निवासियों को काट चुके है। कई बार प्राधिकरण से शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती।
80 साल के बुजुर्ग को महिला ने जड़ दिया थप्पड़
निवासियों के प्रदर्शन को बढ़ता देख प्राधिकरण ने सोसायटी में कुत्तों को पकड़ने के लिए एक गाड़ी को भेजी। जैसे ही प्राधिकरण से आए हुए लोग सोसायटी के अंदर कुत्तों को पकड़ने लगे एक पशु प्रेमी महिला नीचे उतर कर आ गई और निवासियों के साथ नोकझोंक करने लगी। देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया। पशु प्रेमी महिला ने एक 80 साल की बुजुर्ग महिला को थप्पड़ मारा और पीछे धक्का दे दिया।
'पिल्ले की मौत बच्चों की वजह से नहीं'
इसके बाद पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई। अब निवासियों द्वारा पशु प्रेमी के विरुद्ध मारपीट करने के लिए बिसरख कोतवाली में शिकायत दी गई है। निवासियों का आरोप है कि जिस बच्चे और परिजन के विरुद्ध शिकायत की गई है। वह भी सरासर गलत है। बच्चों के फेंकने पर पिल्ले की मृत्यु नहीं हुई है। उसके पैर में चोट आई है। वहीं, बच्चे की भी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है।
पुलिस टीम ने लोगों को शांत कराया
बिसरख एसएचओ अरविंद कुमार का कहना है कि सोसायटी के पास रोड जाम करने की सूचना मिली थी, तत्काल मौके पर टीम को भेजकर निवासियों को शांत कराया गया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों को इस समस्या के हाल के लिए पत्र लिखा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।