ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी सोसायटी में आवारा कुत्तों का आतंक, डर के साये में बच्चे और बुजुर्ग
कई बार बिल्डर प्रबंधन से इससे निजात दिलाने की मांग की गईलेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। सोसायटी में 10 से 15 आवारा कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना रहे है। पशु प्रेमी कहीं भी कुत्तों को खाना खिलाते हैं। पशु प्रेमी से कुछ कहने पर वह धमकी देने लगते है। जब कुत्ते बच्चों को काट लेते है तो वह बोलते हैं कि उन्होंने कुत्तों को नहीं पाल रखा है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित गौर सिटी सोसायटी के 14 एवेन्यू में बढ़ते आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान लोगों ने बिल्डर प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कियाहैं। लोगों ने बताया कि आवारा कुत्ते सोसायटी परिसर में दिन भर घूमते रहते है। कुत्तों के डर में कारण बच्चे और बुजुर्ग सोसायटी में ही नहीं निकल पाते है।
परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन
कई बार बिल्डर प्रबंधन से इससे निजात दिलाने की मांग की गई,लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। सोसायटी में करीब 10 से 15 आवारा कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना रहे है। पशु प्रेमी कहीं भी कुत्तों को खाना खिलाते हैं। पशु प्रेमी से कुछ कहने पर वह एफआईआर की धमकी देने लगते है। जब कुत्ते बच्चों को काट लेते है तो वह बोलते हैं कि उन्होंने कुत्तों को नहीं पाल रखा है। कुत्तों से परेशान लोगों ने करीब दो घंटे प्रदर्शन किया।
बता दें कि शनिवार को दिनभर ग्रेनो वेस्ट के विभिन्न वाट्सएप समूह के साथ सोसायटी के वाट्सएप समूह पर मुद्दा छाया रहा। सोसायटी के लोगों का कहना है कि सोसायटी में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है।
पिछले एक सप्ताह में आवारा कुत्ते कई बच्चों को निशाना बना चुके हैं। पूर्व में कई बार कुत्तों के टीकाकरण व बधियाकरण कराने के साथ सोसायटी परिसर के बाहर कुत्तों के लिए आश्रय स्थल बनाए जाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन इस दिशा में बिल्डर प्रबंधन ने कोई कदम नहीं उठाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।