Noida Crime: क्रिकेट खेलने दौरान दो पक्षों में हुआ विवाद, युवक के सिर पर ईट मारकर हत्या
ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चिपियाना में क्रिकेट खेलते दौरान सुमित नाम के युवक की हिमांशु और उसके अन्य दोस्तों ने हत्या कर दी। क्रिकेट खेलने के दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। तभी सुमित के सिर पर आरोपितों ने ईट से हमला कर दिया। आरोपितों के हमले से बचने के लिए युवक ने नाले में छलांग लगा दी थी।

जागरण संवाददाता, नोएडा। ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चिपियाना में क्रिकेट खेलते दौरान सुमित नाम के युवक की हिमांशु और उसके अन्य दोस्तों ने हत्या कर दी। क्रिकेट खेलने के दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। तभी सुमित के सिर पर आरोपितों ने ईट से हमला कर दिया।
आरोपितों के हमले से बचने के लिए युवक ने नाले में छलांग लगा दी। उसकी मौके पर मौत हो गई। मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने हिमांशु समेत कई अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।