Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Crime: क्रिकेट खेलने दौरान दो पक्षों में हुआ विवाद, युवक के सिर पर ईट मारकर हत्या

    By Jagran News Edited By: Sonu Suman
    Updated: Sun, 04 Feb 2024 03:22 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चिपियाना में क्रिकेट खेलते दौरान सुमित नाम के युवक की हिमांशु और उसके अन्य दोस्तों ने हत्या कर दी। क्रिकेट खेलने के दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। तभी सुमित के सिर पर आरोपितों ने ईट से हमला कर दिया। आरोपितों के हमले से बचने के लिए युवक ने नाले में छलांग लगा दी थी।

    Hero Image
    नोएडा में क्रिकेट खेलने दौरान दो पक्षों में विवाद के बाद युवक के सिर पर ईट मारकर हत्या

    जागरण संवाददाता, नोएडा। ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चिपियाना में क्रिकेट खेलते दौरान सुमित नाम के युवक की हिमांशु और उसके अन्य दोस्तों ने हत्या कर दी। क्रिकेट खेलने के दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। तभी सुमित के सिर पर आरोपितों ने ईट से हमला कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों के हमले से बचने के लिए युवक ने नाले में छलांग लगा दी। उसकी मौके पर मौत हो गई। मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने हिमांशु समेत कई अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

    ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी सोसायटी में आवारा कुत्तों का आतंक, डर के साये में बच्चे और बुजुर्ग