Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida: पुराना सोफा बेचने के लिए OLX पर दिया विज्ञापन, साइबर ठग ने झांसे में लेकर लगाया 27 लाख रुपये का चूना

    By Gaurav SharmaEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Wed, 06 Sep 2023 11:25 PM (IST)

    Noida Cyber Crime ओएलएक्स पर पुराना सोफा खरीदने के नाम पर साइबर जालसाजों ने एक महिला से 27 लाख 62 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता ने साइबर अपराध थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सेक्टर-50 की अंशु शर्मा बनर्जी ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत की है कि उन्होंने कुछ दिन पहले ओएलएक्स पर पुराना सोफा बेचने का विज्ञापन दिया था।

    Hero Image
    पीड़िता ने साइबर अपराध थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सांकेतिक तस्वीर

    नोएडा, जागरण संवाददाता। Noida Cyber Crime: ओएलएक्स पर पुराना सोफा खरीदने के नाम पर साइबर जालसाजों ने एक महिला से 27 लाख 62 हजार रुपये की ठगी कर ली। जालसाजों ने यूपीआइ के माध्यम से ठगी को अंजाम दिया। पीड़िता ने साइबर अपराध थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्टर-50 की अंशु शर्मा बनर्जी ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत की है कि उन्होंने कुछ दिन पहले ओएलएक्स पर पुराना सोफा बेचने का विज्ञापन दिया था। इस विज्ञापन को देखकर राजेश नामक एक शख्स ने अंशु को फोन किया और बातचीत की। उसने कहा कि वह सेकेंड हैंड सोफा के क्रय विक्रय का काम करते हैं।

    यह भी पढ़ें- Noida Crime: लोन दिलाने का झांसा देकर 700 लोगों से की ठगी, महिला समेत दो गिरफ्तार

    ऐसे लिया झांसे में

    आरोपी ने कहा कि वह सेकेंड हैंड सोफा, फर्नीचर व इलेक्ट्रानिक आइटम्स खरीदता है। उसने कहा कि वह रकम पेटीएम से भुगतान करेगा। इसके उसने अंशु से कहा कि उसके पेटीएम अकाउंट पर एक रुपये भेज दें। इसके बाद उसे पैसों का भुगतान कर देगा।

    आरोपी ने बातचीत के दौरान अंशु को झांसे में ले लिया और कभी पैसे दो गुना भेजने तो कभी कुछ अतिरिक्त पैसे भेजने की बात कहने लगा। इसके बाद धीरे-धीरे उसने अंशु के पेटीएम खाते से 27 लाख 62 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए।

    यह भी पढ़ें- Noida: जालसाजों ने दो बहनों को बनाया ठगी का शिकार, पीड़ितों ने इस तरह गंवा दिए 50 लाख रुपये

    ऐसे हुआ ठगी का अहसास

    इसके बाद जब अंशु ने कहा कि मेरे खाते से इतने पैसे निकल गए तो जालसाजों ने बताया कि मशीन में दिक्कत है। आपके पैसे वापस आ जाएंगे। इसके बाद से जालसाजों ने उनसे संपर्क तोड़ दिया। तब महिला को साइबर ठगी का अहसास हुआ।

    रिपोर्ट इनपुट- गौरव भारद्वाज

    यह भी पढ़ें- Cyber Crime: साइबर क्राइम के प्रति वरिष्ठ नागरिकों को किया जागरूक, पिन से लेकर लिंक तक दी अहम जानकारी