VIDEO: हेलमेट पहने शख्स को सरेआम बुरी तरह पीटा, एक्शन में आई नोएडा पुलिस; कुमार विश्वास से जुड़ा कनेक्शन
नोएडा में हेलमेट पहने एक युवक को सरेआम पीटने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं 38 वीडियो सेकंड का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई दे रहा कि एक श ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक युवक की सरेआम पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उधर, वायरल वीडियो देखने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कुमार विश्वास के घर के पास का है वीडियो
यह वीडियो नोएडा में सेक्टर-31 स्थित कुमार विश्वास के घर के सामने बने बूथ के पास गार्ड द्वारा मारपीट करने का बताया जा रहा है। वहीं, कुछ लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करके कार्रवाई की मांग की है।
VIDEO: हेलमेट पहने शख्स को सरेआम बुरी तरह पीटा, एक्शन में आई नोएडा पुलिस; कुमार विश्वास से जुड़ा कनेक्शन#Noida #VideoViral pic.twitter.com/up5blKsmtc
— Kapil Kumar (@KapilKumar77025) March 27, 2025
38 सेकंड का है वायरल वीडियो
बताया गया कि वीडियो 38 सेकंड का है। 38 सेकंड के इस वीडियो में कुछ लोग सड़क पर ही हेलमेट पहने व्यक्ति को पीट रहे हैं। इस दौरान एक व्यक्ति बचा रहा है तो दूसरा व्यक्ति लगातार लात और थप्पड़ मार रहा है।
सड़क पर लाल रंग की कार भी खड़ी दिखी
वहीं, इस दौरान हेलमेट पहने व्यक्ति भागते हुए कोठी के पास बने बूथ और गार्ड के पास पहुंचता है और फोन निकलकर पुलिस से शिकायत करने का प्रयास करता है, लेकिन फिर भी व्यक्ति मरता ही रहता है। मारपीट के दौरान सड़क पर एक लाल रंग की कार भी खड़ी दिखाई दे रही है। संभावना जताई जा रही है, टक्कर होने पर मारपीट की गई हो।
यह भी पढ़ें- जॉब सर्च कर रहे युवक रहें सावधान! इंटरव्यू के नाम पर बनाता था अश्लील वीडियो, सुसाइड के लिए करता था मजबूर; तीन धरे
वायरल वीडियो देख हरकत में आई पुलिस
उधर, मामले को लेकर नोएडा पुलिस ने संज्ञान लिया है। पुलिस के मुताबिक, उक्त प्रकरण के संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम नोएडा को जांच के लिए निर्देशित किया गया है। वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।