Updated: Fri, 14 Feb 2025 12:11 PM (IST)
नोएडा में रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने किशोरी को अपने घर पर बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकत की जिससे आहत होकर किशोरी ने आत्महत्या कल ली। ऐसा आरोप मृतिका की मां ने लगाया है। उधर पुलिस ने आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है। आगे विस्तार से जानिए आखिर पूरा मामला क्या है।
जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा में सेक्टर 63 थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले दूर के रिश्ते के मामा पर छेड़छाड़ करने और इससे आहत होकर बेटी के आत्महत्या करने का आरोप लगाया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं, आरोपी को पुलिस ने रात करीब 10 बजे सेक्टर-63 में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से फर्रुखाबाद का व्यक्ति परिवार संग सेक्टर 63 के एक गांव में किराये पर रहता है। वह फूड डिलीवरी का काम और पत्नी निजी कंपनी में काम करती हैं। घर में दो बेटों के अलावा 16 वर्षीय बेटी भी रहती है। उनके घर के पास बच्चों के दूर के रिश्ते का एक मामा भी रहता है।
16 वर्षीय किशोरी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
पुलिस को बुधवार को सूचना मिली कि 16 वर्षीय किशोरी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी ने किशोरी को बहाने से घर पर बुलाया और उससे छेड़छाड़ की। इससे आहत होकर किशोरी ने ऐसा कदम उठाया। घटना के समय दोनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आई आत्महत्या
पुलिस के मुताबिक, चिकित्सकों के पैनल की देखरेख में किशोरी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। बृहस्पतिवार शाम को मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती द्वारा आत्महत्या करना आया है। उधर, किशोरी की मौत से परिवार परेशान है। मृतका की मां बेटी को फंदे पर लटका हुआ देखने से सदमे में है। मामा द्वारा रिश्ते को शर्मसार किया जाना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
उधर, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, यौन उत्पीड़न व पाक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
यह भी पढ़ें- Noida News: कंपनी के अंदर कर्मचारी ने उठाया खौफनाक कदम, इस हालत में मिला शव; हर किसी के उड़े होश
आरोपी मामा मुठभेड़ में हुआ घायल
एसीपी राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि छेड़छाड़ के आरोपित व्यक्ति से सेक्टर 63 थाना पुलिस टीम की बृहस्पतिवार रात करीब 10 बजे बहलोलपुर अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई। आरोपित गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी मूल रूप से फिरोजाबाद का रहने वाला है। आरोपी से तमंचा, कारतूस बरामद हुआ। घायल को अस्पताल भिजवाया गया है। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।