Noida News: कंपनी के अंदर कर्मचारी ने उठाया खौफनाक कदम, इस हालत में मिला शव; हर किसी के उड़े होश
Noida Suicide Case नोएडा के सेक्टर-9 स्थित एक कंपनी में काम करने वाले युवक ने कंपनी के अंदर ही पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने कंपनी के एक अधिकारी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

मुनीष शर्मा, नोएडा। फेस वन थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ स्थित एक कंपनी में काम करने वाले युवक ने बृहस्पतिवार सुबह को कंपनी के अंदर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने कंपनी के एक दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
थाना फेस -वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि दीप उम्र 32 वर्ष सेक्टर- 9 स्थित एक कंपनी में काम करता था। आज सुबह को पुलिस को सूचना मिली कि उसने कंपनी के अंदर पंखे से फंदा लगा लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि युवक की मौत हो गई है।
युवक ने क्यों की आत्महत्या?
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस कंपनी के एक अधिकारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
.jpg)
पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवक ने आत्महत्या क्यों की। वहीं आसपास के क्षेत्र में यह चर्चा है कि युवक की हत्या की गई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें-
- Noida News: डांस टीचर ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट बरामद; इंस्टाग्राम पर भी दिए थे संकेत
- Noida: पहले पत्नी ने खाया जहर, एक सप्ताह बाद पति ने भी की आत्महत्या; गृह क्लेश के चलते अनाथ हुए चार बच्चे
फंदे से लटका मिला युवक का शव
उधर, एक अन्य मामले में गाजियाबाद के बार्डर थाना की खुशी वाटिका कॉलोनी में बुधवार सुबह एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। स्वजन ने दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां जांच के बाद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सहायक पुलिस आयुक्त अंकुर विहार अजय कुमार सिंह ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे बार्डर थाना पुलिस को सूचना मिली कि खुशी वाटिका कॉलोनी में अंशुल नाम के युवक ने फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली है। स्वजन ने बेहोशी हालत में दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी मिलने पर पुलिस जीटीबी अस्पताल पहुंची और स्वजन से घटना की जानकारी ली।
स्वजन ने बताया कि सुबह अंशुल कमरे में अकेला था। जब काफी देर तक बाहर नहीं आया तो स्वजन ने कमरे में देखा तो वह फंदे से लटका हुआ था। बार्डर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चल सकेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।