Delhi News: होटल के कमरे में मिला युवक का शव, लड़की से पूछताछ में खुला ये बड़ा राज
दिल्ली में एक होटल से युवक का शव मिला है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस को होटल के कमरे से एक युवती भी मिली है। जांच में पता चला कि युवती पहले से मृतक युवक को जानती है। कुछ दिन पहले दोनों के बीच विवाद हुआ था। लेकिन युवक की मौत कैसे हुई पुलिस अभी इसकी जांच कर रही है। आगे विस्तार से पढ़िए पूरा मामला।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के पश्चिम विहार में डी क्राउन होटल में आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है। एक युवक द्वारा आत्महत्या करने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।
वहीं, जांच में पता चला कि जिस होटल में युवक ने सुसाइड किया है, उसी होटल से एक युवती भी मिली है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव
पुलिस के अनुसार, आज यानी शुक्रवार सुबह करीब 7:12 बजे पश्चिम विहार ईस्ट थाने में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिली। इसके बाद एसएचओ पश्चिम विहार ईस्ट पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान एसएचओ ने पाया कि कमरे में युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।
अभिनव के रूप में हुई युवक की पहचान
वहीं, पुलिस की जांच में मृतक की पहचान अभिनव सागर (24 वर्ष) पुत्र रामानुजन सागर निवासी निहाल विहार, दिल्ली के रूप में हुई। बताया गया कि जिस कमरे से युवक का शव मिला है, उसी कमरे में एक लड़की भी मिली।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में पति के फंदा लगाने की खबर सुन दिल्ली में पत्नी ने भी किया सुसाइड, पढ़िए क्या है पूरा मामला
जांच में खुला ये राज
वहीं, पूछताछ में पता चला है कि वे पिछले कुछ समय से एक-दूसरे को जानते थे। पिछले दिनों उनके बीच कुछ कहासुनी हुई थी। उधर, क्राइम टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।