भाई की साली से शादी करना चाहता था सिराज, रिश्ता कहीं और तय हुआ तो तनाव में आया; फिर उठाया खौफनाक कदम
दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में एक युवक ने अपने भाई की साली से शादी न हो पाने के कारण आत्महत्या कर ली। युवती की शादी कहीं और तय हो गई थी जिस कारण वह तनाव में रहने लग गया था। युवक बेकरी में काम करता था और अपने दोस्त के साथ किराए के कमरे में रहता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में भाई की साली से शादी न होने पर युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उस युवती की शादी कहीं और तय हो गई थी, जिससे वह तनाव में चल रहा था। मृतक की पहचान यूपी के कन्नौज के जरियापुर निवासी सिराज के रूप में हुई है, जो यहां एक बेकरी पर काम करता था।
आत्महत्या करने से पहले उसका साथ में काम करने वाले मुबीन नामक युवक के साथ झगड़ा हुआ था क्योंकि वह उसके परिवार को उसके प्यार के बारे में बताने में उसकी मदद नहीं कर रहा था। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी एलएन अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया
मध्य जिले के उपायुक्त एम हर्षवर्धन के मुताबिक, रविवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि तुर्कमान गेट स्थित एक घर में युवक ने फंदा लगा लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को फंदे से उतारकर तुरंत एलएन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में पता चला कि मृतक सिराज अपने दोस्त मुबीन के साथ किराए के कमरे में रहता था। दोनों बेकरी की दुकान में काम करते थे।
सिराज ने कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली
दोस्त से पूछताछ करने पर पता चला कि रविवार रात को सिराज का मुबीन से झगड़ा हुआ था। सिराज शादी करवाने के लिए मुबीन से मदद मांग रहा था। इसके बाद उसने कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सिराज चार साल पहले दिल्ली आया था और यहां बेकरी पर काम कर रहा था। पुलिस को मृतक के शरीर पर कोई नई चोट का निशान नहीं पाया गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।