नोएडा अग्निकांड: मेघदूतम पार्क में अज्ञात कारणों से लगी भयंकर आग, पहले भी हो चुकी घटना
नोएडा शहर के कोतवाली सेक्टर-49 क्षेत्र के सेक्टर-50 स्थित मेघदूतम पार्क में शनिवार सुबह अचनाक से आग लग गई। राहगीरों की माने तो उन्होंने बताया कि पार्क में पड़े पेड़ों के पत्तों में किसी ने बीड़ी या सिगरेट फेंक दी थी जिस कारण से यह आग लग गई। बता दें इससे पहले भी यहां पर आग की घटना हो चुकी है।

गौरव शर्मा, नोएडा। (Noida Crime Hindi News) कोतवाली सेक्टर-49 क्षेत्र के सेक्टर-50 स्थित मेघदूतम पार्क में शनिवार सुबह अचानक फिर से आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पार्क में पड़े पेड़ों के पत्तों में किसी ने बीड़ी या सिगरेट फेंक दी थी। जिस कारण आग लग गई। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि किसी ने जानकर आग लगाई है। सूचना पर दमकलकर्मी भी पहुंच गए हैं।
जो आग को बढ़ने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले 22 अप्रैल की सुबह भी इसी पार्क में पड़े पत्तों के ढेर में आग लग गई थी। आग लगने के कारण पार्क में घूमने आए लोगों को भरी प्रदूषण का सामना करना पड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।