Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gangster Ravi Kana: स्क्रैप और सरिया माफिया रवि काना की याचिका पर आज होगी सुनवाई

    Updated: Fri, 24 May 2024 10:31 AM (IST)

    स्क्रैप और सरिया माफिया रवि काना और उसकी महिला मित्र काजल झा की कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गई है। आज उसी याचिका पर कोर्च में सुनवाई होनी है। जबकि काजल की जमानत पर 27 तारीख को सुनवाई होनी है। बता दें पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में शामिल रवि काना और काजल झा को दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा था।

    Hero Image
    Ravi Kana case: स्क्रैप माफिया रवि काना की याचिका पर सुनवाई आज। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। स्क्रैप और सरिया माफिया रवि काना और उसकी महिला मित्र काजल झा की कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गई है। रवि काना की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। जबकि काजल झा की जमानत पर 27 मई को सुनवाई होनी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नालेज पार्क थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित स्क्रैप माफिया रवि काना, उसकी महिला मित्र काजल झा को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था पुलिस ने दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी।

    बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने जिला न्यायालय में दोनों की जमानत के लिए याचिका दाखिल की है। हालांकि स्क्रैप माफिया गिरोह के सदस्यों को जिला न्यायालय से अभी तक कोई राहत नहीं मिली है। गिरोह के चार सदस्यों को जमानत मिल चुकी है, लेकिन सभी को हाई कोर्ट ने जमानत दी है।

    यह भी पढ़ें: Noida Encounter: पुलिस मुठभेड़ में चेन लूटने वाले दो बदमाश घायल, दोनों के पैर में लगी गोली

    जिला न्यायालय से सभी की जमानत खारिज हुई थी। अभी हाल ही में गैंगस्टर के आरोपित आजाद को हाई कोर्ट से जमानत मिली है। इससे पहले स्क्रैप माफिया की पत्नी मधु समेत दो अन्य आरोपितों को जमानत मिल चुकी है।

    यह भी पढ़ें: नोएडा में हवालात की जाली तोड़कर वाहन चोर फरार, कोतवाली में मचा हड़कंप

    comedy show banner
    comedy show banner