Noida Encounter: पुलिस मुठभेड़ में चेन लूटने वाले दो बदमाश घायल, दोनों के पैर में लगी गोली
कोतवाली बिसरख पुलिस ने चेन लूटने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ ने के बाद गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं। पुलिस ने उपचार के लिए दोनों को भर्ती कराया है।कोतवाली बिसरख पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अजनारा गोल चक्कर के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया तो वह मोटरसाइकिल को पीछे मोड़कर भागने लगे।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। कोतवाली बिसरख पुलिस ने चेन लूटने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ ने के बाद गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं। पुलिस ने उपचार के लिए दोनों को भर्ती कराया है।
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने बताया की कोतवाली बिसरख पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अजनारा गोल चक्कर के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया तो वह मोटरसाइकिल को पीछे मोड़कर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश सोनू निवासी सदरपुर और समीर खान निवासी सलारपुर पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को घायलावस्था में गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि दोनों बदमाशों ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट की श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी के सामने दो सप्ताह पहले एक महिला के चेन लूटकर वारदात को अंजाम दिया था।
वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपितों ने दिल्ली के तिलकनगर से मोटरसाइकिल चोरी की थी। आरोपित सोनू पर गौतमबुद्ध नगर के अलग अलग थानों में 18 और समीर पर 12 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपितों से लूटी गई चेन और चोरी की मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।