VIDEO: कभी लड़की को कुचलने की कोशिश, कभी छात्रों के सामने स्टंट; काले थार की करतब से कटा 35 हजार का चालान
नोएडा कोतवाली सेक्टर-126 क्षेत्र का एक 7 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक काले शीशे लगी थार में गुर्जर लिखा देखा जा सकता है। इस वीडियो में यह देखा जा सकता है कि थार चालक कार को रोड पर चल रही लड़की के ऊपर चढ़ाने का प्रयास कर रहा है। हालांकि लड़की किसी तरह लड़की बच जाती है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा कोतवाली सेक्टर-126 क्षेत्र का एक 7 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक काले शीशे लगी थार में गुर्जर लिखा देखा जा सकता है।
इस वीडियो में यह देखा जा सकता है कि थार चालक कार को रोड पर चल रही लड़की के ऊपर चढ़ाने का प्रयास कर रहा है।
हालांकि लड़की किसी तरह लड़की बच जाती है। इसके साथ ही इस कार को तमाम छात्रों की जान जोखिम में डालकर रोड पर स्टंट करते भी देखा जा सकता है।
35 हजार का कटा चालान
ऐसे में इस गाड़ी का वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस ने संज्ञान लिया है और 35 हजार का ई-चालान किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गाड़ी का नंबर प्लेट HR30z4504 है। वीडियो प्रसारित होने के बाद काटे गए चलन में गाड़ी की लोकेशन सेक्टर-125 नोएडा आई है।
वहीं, पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करते 184 एक्ट, काले शीशे, गलत तरीके से वाहन को चलाने, लोगों को नुकसान पहुंचाने, और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के तहत ई-चालान काटा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।