Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Airport: तीसरे चरण में 437 हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण, 8 गांव के 15,920 परिवार होंगे विस्थापित

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 06:30 AM (IST)

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तीसरे चरण में विस्थापित होने वाले आठ गांवों के किसानों के पुनर्वासन के फाइनल ड्राफ्ट को कमिश्नर के अनुमोदन के बाद शासन को भेज दिया गया है। 15920 परिवारों के पुनर्वास के लिए 437 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। प्रभावित परिवारों को बसाने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे टाउनशिप विकसित की जाएगी जिसमें सभी मूलभूत सुविधाएं होंगी।

    Hero Image
    नोएडा एयरपोर्ट की जमीन अधिग्रहण से 15920 परिवार होंगे विस्थापित।

    मनोज कुमार शर्मा, जेवर। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तीसरे चरण में विस्थापित हाेने वाले आठ गांव के किसानों के पुनर्वासन के फाइनल ड्राफ्ट को मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर के अनुमोदन के बाद शासन को भेज दिया गया है। पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन प्रशासक उपजिलाधकारी जेवर ने लोक सुनवाई के दौरान किसानों की लिखित व मौखिक शिकायतों का निस्तारण कर फाइनल ड्राफ्ट मंडलायुक्त मेरठ के अनुमोदन के लिए भेजा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमीन अधिग्रहण से आठ गांव के 15920 परिवारों के पुनर्वास के लिए माडलपुर,मंगरौली, अलावलपुर,चोरौली व नीमका की 437 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।एयरपोर्ट के तीसरे चरण में जेवर के थोरा, नीमका, ख्वाजपुर,रामनेर, किशोरपुर, बनवारीवास, पारोही, मुकीमपुर शिवारा, जेवर बांगर, साबौता मुस्तफाबाद, चौरोली, दयानतपुर, बंकापुर व रोही सहित कुल 14 गांव के किसानों की 1857 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है।

    अधिग्रहण के थोरा, नीमका, बनवारीवास, रामनेर, किशोरपुर, ख्वाजपुर व जाफराबाद और मुकीमपुर शिवारा (आंशिक) विस्थापित किए जाने हैं। संख्यकीय गणना के अनुसार इन गांव के 15920 परिवार विस्थापित किए जाएंगे। कुल 30879 परिवार प्रभावित होंगे। विस्थापित परिवारों को बसाने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड के किनारे जेवर खुर्जा मार्ग और प्रस्तावित खुर्जा पलवल एक्सप्रेसवे के बीच 437 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण कर टाउनशिप विकसित की जाएगी।

    फाइनल ड्राफ्ट को मंडलायुक्त के अनुमोदन के बाद अंतिम निर्णय के लिए शासन को भेजा गया है। पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन प्रशासक उपजिलाधकारी जेवर अभय कुमार सिंह ने बताया कि अनुमोदन के बाद फाइनल ड्राफ्ट शासन को चला गया है। भूमि अधिग्रहण कानून की धारा 19 की तैयारी चल रही है।

    दूसरे और तीसरे चरण की विस्थापित टाउनशिप हो जाएंगी एक जगह

    एयरपोर्ट के दूसरे चरण में विस्थापित किसानों को जेवर खुर्जा रोड के बाईं तरफ माडलपुर पर विस्थापित किया जा रहा है वहीं तीसरे चरण के विस्थापन के लिए अलावलपुर की 68, मंगरौली की 193, चौरोली की 25, जेवर बांगर की 14, माडलपुर की 57 और नीमका की 78 हेक्टेयर जमीन सहित कुल 437 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण करते हुए आठ गांव का विस्थापन होगा। टाउनशिप में सड़क, नाली, पार्क, स्कूल, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य केंद्र सहित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

    अधिग्रहण से प्रभावित जनसंख्या और विस्थापित होने वाले परिवार

    गाँव प्रभावित जनसंख्या विस्थापित परिवार
    थोरा 9831 5867
    नीमका 2293 2256
    ख्वाजपुर 2012 1446
    रामनेर 5357 3356
    किशोरपुर 4181 2287
    बनवारीवास 798 361
    पारोही 617 0
    मुकीमपुर शिवारा 1414 59
    जेवर बांगर जाफराबाद 717 288
    साबौता मुस्तफाबाद 1191 0
    चौरोली 419 0
    दयानतपुर 509 0
    बंकापुर 805 0
    रोही 735 0

    यह भी पढ़ें- Noida: एक अगस्त को पांच स्थानों पर आपदा से बचाव के लिए होगी मॉक ड्रिल, जिलाधिकारी ने दिए तैयारी के निर्देश