Noida: एक अगस्त को पांच स्थानों पर आपदा से बचाव के लिए होगी मॉक ड्रिल, जिलाधिकारी ने दिए तैयारी के निर्देश
गौतमबुद्ध नगर जिले में 1 अगस्त को भूकंप और औद्योगिक आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को तैयारी के निर्देश दिए हैं। मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया और विभागों के बीच समन्वय को मजबूत करना है। जिले के पांच स्थानों पर मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी जिसके लिए इंसीडेंट कमांडर की तैनाती की गई है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। जिले में भूकंप व औद्योगिक खतरा आपदा से निपटने के लिए एक अगस्त को माकड्रिल होगी। सोमवार को डीएम ने बैठक कर इसको लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि माकड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया की क्षमता को परखना और विभागों के बीच आपसी समन्वय को मजबूत करना है।
उन्होंने पुलिस विभाग, नगर पालिका, एनडीआरएफ, चिकित्सा विभाग, पूर्ति विभाग, नागरिक सुरक्षा, सूचना विभाग, यातायात विभाग, एनसीसी, विद्युत विभाग, जल निगम, अग्निशमन विभाग, परिवहन विभाग तथा होमगार्ड विभाग के अधिकारियों को माक ड्रिल के लिए चिह्नित किए गए स्थान पर समय से पहले पहुंचकर समयबद्ध तैयारी करने के निर्देश दिए।
मॉक ड्रिल के माध्यम से जिले की आपदा प्रबंधन क्षमता को परखा जाएगा
उन्होंने सभी विभागों से संसाधनों की उपलब्धता, रूट मैप, एंबुलेंस की व्यवस्था, संचार प्रणाली और बचाव उपकरणों तैनाती समय से ही सुनिश्चित करने के लिए कहा। मॉक ड्रिल के माध्यम से जिले की आपदा प्रबंधन क्षमता को परखा जाएगा, सभी विभाग अपनी भूमिका का समुचित निर्वहन करें। बैठक के दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार ने माकड्रिल की अब तक की गई तैयारियों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जिले के पांच स्थानों सावित्रीबाई फुले बालिका इंटर कालेज, एडब्ल्यूएचओ सोसायटी, एलजी इलेक्ट्रानिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान व विकास भवन में माकड्रिल का आयोजन किया जाएगा।
मॉक ड्रिल को लेकर पांच इंसीडेंट कमांडर की तैनाती भी कर दी गई
आपदा से बचाव और त्वरित राहत की कार्रवाई के लिए गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय को स्टेजिंग एरिया व रेस्पांडर कैंप, डीईओसी कलक्ट्रेट को कम्युनिकेशन सेंटर, डीएम कार्यालय को इंसीडेंट कमांड पोस्ट, शारदा अस्पताल को मेडिकल कैंप व मलकपुर स्टेडियम को राहत कैंप के रूप में चिन्हित किया गया है। पांच स्थान पर आयोजित होने वाले माक ड्रिल को लेकर पांच इंसीडेंट कमांडर की तैनाती भी कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।