Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गंगा-यमुना लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण नए साल में होगा शुरू, जमीन मुआवजे के लिए 1240 करोड़ की मांग

    Updated: Fri, 26 Dec 2025 08:01 PM (IST)

    यमुना प्राधिकरण ने गंगा एक्सप्रेसवे को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाले लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए नए साल में शुरुआत की घोषणा की है। प्राधिकरण ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। गंगा एक्सप्रेसवे को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए प्रस्तावित लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण नए साल में शुरू होगा। यमुना प्राधिकरण ने लिंक एक्सप्रेसवे की जमीन के मुआवजे के लिए उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) को 1240 करोड़ रुपये की मांग भेजी है। यीडा क्षेत्र में लिंक एक्सप्रेसवे के लिए 20,850 एकड़ जमीन क्रय होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यीडा क्षेत्र में 17 किमी लंबाई होगी

    गंगा एक्सप्रेसवे से नोएडा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी के लिए यूपीडा ने लिंक एक्सप्रेसवे परियोजना तैयार की है। गंगा एक्सप्रेसवे के 44 किमी माइल स्टेशन से लिंक एक्सप्रेसवे शुरू होगा। बुलंदशहर के विभिन्न गांवों से गुजरते हुए यमुना एक्सप्रेसवे पर फिल्म सिटी के नजदीक जुड़ेगा। इसकी कुल लंबाई 73 किमी है। यीडा क्षेत्र में 17 किमी लंबाई होगी। इसमें आठ किमी हिस्सा भूतल पर होगा, शेष नौ किमी हिस्सा जमीन से ऊंचाई पर होगा, ताकि लिंक एक्सप्रेसवे के रास्ते में आने वाली सड़कों के अंडरपास व रेल लाइन के लिए आरओबी बनाए जाएंगे।

    सड़क की चौड़ाई 130 मीटर चौड़ी होगी

    सड़क के लिए जमीन क्रय का काम यीडा करेगा। प्राधिकरण सीईओ राकेश कुमार सिंह का कहना है कि जमीन क्रय पर 1240 करोड़ रुपये खर्च होंगे। निर्माण लागत यूपीडा वहन करेगा। यीडा ने जमीन क्रय के लिए यूपीडा को 1240 करोड़ रुपये की मांग भेज दी है। लिंक एक्सप्रेसवे की कुल चौड़ाई 130 मीटर होगी। इसमें मुख्य मार्ग की चौड़ाई 80 मीटर होगी। इसके दोनों ओर 25-25 मीटर चौड़ी तीन लेन सर्विस रोड बनाई जाएगी। सर्विस रोड से यीडा के सेक्टरों की कनेक्टिविटी होगी।

    औद्योगिक व आवासीय सेक्टरों की कनेक्टिविटी होगी मजबूत

    लिंक एक्सप्रेसवे के यीडा क्षेत्र से गुजरने से औद्योगिक व आवासीय सेक्टरों की कनेक्टिविटी मजबूत हो जाएगी। इस एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक सेक्टर 28, 33, 34, सेक्टर 21 (फिल्म सिटी) के अलावा सेक्टर दस (ईएमसी), सेक्टर 11 (फिनटेक सिटी), आवासीय सेक्टर चार व पांच, सेक्टर चार ए (प्रस्तावित कोरियन सिटी) सेक्टर पांच ए (प्रस्तावित जापानी सिटी) विकसित होगी। लिंक एक्सप्रेसवे के बनने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड की सीधे नोएडा एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी हो जाएगी।

    एनएच 34 से भी हो जाएगी कनेक्टिविटी

    लिंक एक्सप्रेसवे की एनएच 34 से कनेक्टिविटी होगी। इसके लिए इंटरचेंज बनाया जाएगा। लिंक एक्सप्रेसवे प्रस्तावित रुंधी-चोला रेल लाइन को भी क्रास करेगा।

    यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में 12वीं मंजिल से कूदे युवक की मौत, धड़ से एक हाथ उखड़ा