Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ganga Expressway Update: उत्तर प्रदेश वालों के लिए अच्छी खबर, 6 घंटे में तय होगी 594 KM की दूरी

    Updated: Tue, 25 Nov 2025 01:40 PM (IST)

    Ganga Expressway Trial : उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए खुशखबरी है। गंगा एक्सप्रेसवे के बनने से 594 किलोमीटर की दूरी अब केवल 6 घंटे में तय की जा सकेगी। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जिससे यात्रा में समय की बचत होगी और राज्य के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। यह एक्सप्रेसवे कई जिलों को आपस में जोड़ेगा।

    Hero Image

    गंगा एक्सप्रेसवे से यूपी में कनेक्टिविटी मजबूत होगी। फोटो सौजन्य- जागरण ग्राफिक्स

    डिजिटल डेस्क, नोएडा। Ganga Expressway News : उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के बहुप्रतीक्षित मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाले गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इसके शुरू होने से पूरे उत्तर प्रदेश में कनेक्टिविटी बेहद आसान हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताजा जानकारी के मुताबिक, 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) का निर्माण नवंबर में ही पूरा हो जाएगा। आइए गंगा एक्सप्रेसवे के बारे में वो जानकारियां आपको बताते हैं जो आपके काम की हैं...

    उत्तर प्रदेश का गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway)

    गंगा एक्सप्रेसवे बनने की डेडलाइन नवंबर में तय होने के साथ इस प्रोजेक्ट का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। मेरठ से बदायूं तक का पहला हिस्सा पहले ही तैयार हो चुका है। अब उन्नाव-हल्द्वानी सेक्शन पर सिर्फ छह परसेंट काम बाकी है। इस एक्सप्रेसवे पर कुल 1498 बड़े स्ट्रक्चर हैं। इनमें से 1497 स्ट्रक्चर का काम कंप्लीट हो गया है।

    WhatsApp Image 2025-11-25 at 12.31.39 PM

    यूपीडा के अफसरों के मुताबिक, एक्सप्रेसवे का ट्रायल दिसंबर के पहले सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद आखिरी परीक्षण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जनवरी तक इसका उद्घाटन कर सकते हैं।

    Ganga Expressway (2)

    गंगा एक्सप्रेसवे से सीधे जुड़े यूपी के ये जिले

    गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) उत्तर प्रदेश के मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से गुजर रहा है। एक्सप्रेसवे के शुरू होने से लाखों लोगों का सफर बेहद आसान हो जाएगा और क्षेत्र के औद्योगिक विकास को रफ्तार मिलेगी। 

    इस एक्सप्रेसवे में लोकल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए दोनों तरफ इंडस्ट्रियल कॉरिडोर हैं। इस पर चलने वाले लोग 120 किमी. प्रतिघंटा की स्पीड से बिना रुकावट वाहन दौड़ा सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें- गंगा एक्सप्रेसवे बनकर तैयार, उद्घाटन से पहले ट्रायल का इंतजार; 594 किमी की दूरी 6 घंटे में होगी पूरी

    यह भी पढ़ें- Ganga Expressway: मेरठ से बदायूं तक 130 किमी सफर में बस ओवरब्रिज बना बाधा...20 दिसंबर तक समस्या के समाधान का दावा