Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नोएडा के एक होटल में थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, लोगों का फूटा गुस्सा

    Updated: Sun, 04 Jan 2026 10:32 PM (IST)

    दनकौर कोतवाली क्षेत्र के बिलासपुर स्थित एक होटल में रोटी बनाते समय थूक लगाने का वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो शनिवार रात का बताया जा रहा है, जिसके बा ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    होटल पर काम करने वाले एक कारीगर द्वारा थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल।

    संवाद सहयोगी, दनकौर। कोतवाली क्षेत्र के बिलासपुर कस्बे में स्थित एक होटल पर काम करने वाले एक कारीगर द्वारा थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि प्रसारित वीडियो शनिवार रात का है।

    घटना के समय वहां से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर जब इस पर पड़ी, तो उन्होंने मौके पर रुककर चुपचाप वीडियो बना लिया और बाद में उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। उधर वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इंटरनेट मीडिया पर लोग होटल संचालक और संबंधित कारीगर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

    लोगों का कहना है कि इस तरह की हरकतें न केवल खाद्य सुरक्षा नियमों का उल्लंघन हैं, बल्कि आम जनता के स्वास्थ्य के साथ गंभीर खिलवाड़ भी हैं। दनकौर कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा कुछ हुआ है तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- नोएडा में लिव-इन में रहने वाली मणिपुर की युवती ने कोरियाई युवक की चाकू मार कर की हत्या; गिरफ्तार