Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में वाहनों के ट्रायल के लिए खुला भंगेल एलिवेटेड रोड, हजारों लोगों का सफर होगा आसान

    Updated: Tue, 18 Nov 2025 12:52 PM (IST)

    नोएडा प्राधिकरण ने आगाहपुर से एनएसईजेड तक भंगेल एलिवेटेड रोड को ट्रायल के लिए खोल दिया है, जिससे ग्रेटर नोएडा और आसपास के हजारों निवासियों को राहत मिलेगी। किसान नेता बीसी प्रधान ने आरोप लगाया कि उन्हें एलिवेटेड रोड खोलने से पहले नजरबंद कर दिया गया था। 

    Hero Image

    एलिवेटेड रोड की फाइल फोटो।

    सुमित कुमार, नोएडा। भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति संगठन के एलान के बाद मंगलवार सुबह नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने डीएससी मार्ग पर आगाहपुर पेट्रोल पंप से एनएसईजेड तक छह लेन के भंगेल एलिवेटेड रोड (Bhangel Elevated Road) को ट्रायल के लिए खोल दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसे मिलेगा फायदा?

    इससे ग्रेटर-नोएडा, दादरी, सूरजपुर और नोएडा के सघन आबादी वाले क्षेत्र सदरपुर, छलेरा, आगाहपुर, बरौला, सलारपुर, मंगोल के हजारों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं, औद्योगिक क्षेत्रों के साथ सेक्टर 43, 40, 41, 48, 49, 47, 101, 107, 106, 110, 82, 88 और फेज-दो के लोगों का सफर भी आसान होगा।

    Noida Khabar (34)

    लोकशक्ति के पदाधिकारियों को पुलिस ने किया नजरबंद

    भारतीय लोकशक्ति के राष्ट्रीय महासचिव बीसी प्रधान का कहना है कि उन्होंने एलिवेटेड रोड खोलने के लिए पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई थी। तैयारियों के बीच सोमवार रात पुलिस ने उन्हें अन्य पदाधिकारियों के साथ घर में नजरबंद कर दिया। सुबह 11 बजे करीब वह पुलिस अधिकारियों से वार्ता के बाद एलिवेटेड रोड पहुंचे। वहां वाहनों का संचालन हो रहा था।

    Noida Khabar (33)

    इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें किसान यूनियन का स्टिकर लगी गाड़ी में कुछ लोग हूटर बजाते हुए गलत दिशा से तेज रफ्तार में आते दिखे। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल संगठन के पदाधिकारियों ने एलिवेटेड रोड खोलने पर प्राधिकरण के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।

    एलिवेटेड रोड के निर्माण में कितना हुआ खर्च?

    उधर, मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम ने एलिवेटेड रोड को ट्रायल उपयोग के लिए खोलने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि छह लेन के एलिवेटेड रोड की कुल लंबाई 4.50 किमी है। इसके निर्माण कुल लागत 608.08 करोड़ रुपये आई है।

    यह भी पढ़ें- नोएडा में बनाएं जाएंगे एलिवेटेड रोड और जंगल ट्रेल, 630 करोड़ रुपये की लागत से आकर्षक बनेगा शहर

    यह भी पढ़ें- खुशखबरी! भंगेल एलिवेटेड रोड का काम लगभग पूरा, नोएडा के इन इलाकों को जाम से मिलेगी मुक्ति

    यह भी पढ़ें- Noida News: भंगेल-चिल्ला एलिवेटेड रोड को लेकर आया बड़ा अपडेट, लोगों को जल्द मिलेगी राहत