Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! भंगेल एलिवेटेड रोड का काम लगभग पूरा, नोएडा के इन इलाकों को जाम से मिलेगी मुक्ति

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 07:25 PM (IST)

    नोएडा में दादरी सूरजपुर छलेरा (डीएससी) मार्ग पर बन रहे भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसे जुलाई में जनता के लिए खोला जा सकता है, हालांकि यह परियोजना पहले ही तीन साल देरी से चल रही है। 608.81 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह 5.5 किमी लंबा एलिवेटेड रोड बरौला, सलारपुर और भंगेल बाजार में यातायात जाम को कम करने में मदद करेगा। अंतिम फिनिशिंग और इलेक्ट्रिक पोल लगाने का काम जारी है, जबकि प्रस्तावित लूप के लिए टेंडर बाद में जारी होंगे।  

    Hero Image

    फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नोएडा। दादरी सूरजपुर छलेरा (डीएससी) मार्ग पर बन रहे भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। फाइनल फिनिशिंग टच देने का काम किया जा रहा है। जुलाई में जनता के लिए इसे खोला जा सकता है। हालांकि परियोजना में इलेक्ट्रिक पोल लगाने का काम अंतिम दौर चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जून में इसका शुभारंभ किया जाना था, लेकिन परियोजना पहले से ही करीब तीन साल देरी से चल रही है। इसके निर्माण पर 608.81 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे है। बरौला, सलारपुर, भंगेल बाजार का जाम खत्म करने के लिए एलिवेटेड रोड का निर्माण कराया जा रहा है। यह एलिवेटेड रोड सेक्टर-41 अगाहपुर से फेज-टू के गंदे नाले के पास तक बन रहा है।

    इसका काम जून 2020 में शुरू किया गया था। वर्तमान में एलिवेटेड रोड का निर्माण पूरा हो चुका है, प्रत्येक कर्व पर कवरिंग शीट भी लगाई जा रही है, जिससे सड़क पर दुर्घटनाओं को रोका जा सके। अधिकारियों के मुताबिक एलिवेटेड रोड के लिए सेक्टर 49-107 (विश्वकर्मा चौक) चौराहे पर दोनों ओर दो-दो लूप बनाया जाना प्रस्तावित है।

    यह लूप सेक्टर-37 से आकर सेवन एक्स सोसायटी की ओर जाने के लिए हनुमान मूर्ति के पास उतरेगा। इसी तरह सेवन एक्स से फेज टू और सूरजपुर की ओर जाने वालों के लिए लूप चढ़ाया जाएगा। इसके दूसरी तरफ सेक्टर-107 की ओर चढ़ने-उतरने के लिए लूप बनाए जाएंगे।

    इनको मंजूरी करीब सवा दो साल से अधिक का समय हो चुका है लेकिन अभी तक टेंडर जारी नहीं किया गया है। पहले एलिवेटेड रोड को पूरी करने का निर्णय लिया गया है, उसके बाद लूप बनाने का टेंडर जारी होगा।

    डीएससी मार्ग पर अगाहपुर पेट्रोल पंप से एनएसईजेड तक करीब 5.5 किमी लंबी एलिवेटेड है। निर्माण में करीब 608.81 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे है। निर्माण पूरा किया जा चुका है।

    अप्रैल की इसकी डेडलाइन है। हालांकि अभी इसमें और समय लग सकता है। निर्माण के बाद एलिवेटेड पर लूप बनाए जाएंगे, जिसके लिए अलग से टेंडर होगा। -विजय कुमार रावल, उपमहाप्रबंधक (सिविल), नोएडा प्राधिकरण।