वैलेंटाइन डे से पहले लट्ठ पूजन... क्रांति सेना की महिलाएं बोलीं- ' किसी ने अश्लीलता फैलाई तो खैर नहीं'
वैलेंटाइन डे पर अश्लीलता और छेड़खानी करने वालों को क्रांति सेना की महिला मोर्चा ने चेतावनी दी है। महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने लट्ठ पूजन भी किया। जिलाध्यक्ष पूनम चौधरी ने कहा कि 14 फरवरी को किसी भी प्रकार का अश्लील कार्यक्रम और छेड़खानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने युवाओं से वैलेंटाइन डे के कार्यक्रमों से दूर रहने की अपील की।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना की महिला मोर्चा ने वैलेंटाइन डे मनाने वालों तथा इसकी आड़ में अश्लीलता एवं छेड़खानी करने वालों को चेतावनी दी। एकत्र हुई महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने अश्लीलता फैलाने तथा छेड़छाड करने वालों के लिए लट्ठ पूजन भी किया।
प्रकाश चौक स्थित कार्यालय पर एकत्र हुई महिला पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पूनम चौधरी ने कहा कि आपने वाली 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर किसी भी प्रकार का अश्लील कार्यक्रम तथा छेड़खानी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने का किया आह्वान
पूनम चौधरी ने कहा, कि 14 फरवरी को देश में एक बड़ी त्रासदी पुलवामा हमले की हुई थी। जिसमें अनेक सैनिकों का बलिदान हो गया था। हमें वैलेंटाइन डे जैसे भाेंड़े कार्यक्रमों को मनाने के बजाय पुलवामा के बलिदानियों को अपनी श्रद्धांजलि देनी चाहिए। उन्होंने युवा वर्ग को वैलेंटाइन डे के कार्यक्रमों से दूर रहने को कहा है। उन्होंने होटल एवं रेस्टोरेंट मालिकों को भी वैलेंटाइन डे पर किसी भी तरह के अश्लील कार्यक्रम आयोजित न करने की सलाह दी।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुकेश त्यागी, पूनम राजपूत, पूनम चाहल, शालू चौधरी, सविता गौतम, रजनी, राखी, राजेश, रीना, अनीता, कमलेश, शिवानी, निधि, पूजा, अनोखी दुबे, मीडिया प्रभारी मिथिलेश गिरी, सचिन, राकेश धीमान, सविता, मोनिका प्रजापति मौजूद रहे।
तारीख पर पत्नी से की मारपीट
कचहरी में तारीख पर आई महिला से उसके पति ने मारपीट की। घटना के बाद आरोपित पति वहां से भाग गया। नगर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना रोड निवासी शुमाइला की शादी कुछ साल पहले सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के मोहल्ला इमरान कालोनी में हुई थी। शादी के बाद पति व ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे। शादी के बाद उसने दो बच्चों को जन्म दिया लेकिन पति लगातार उत्पीड़न कर रहा था। कुछ माह पूर्व शुमाइला ने पति पर दहेज व खर्च का मुकदमा कोर्ट में डाल दिया। पति काफी समय से मुकदमा वापस लेने के लिए उस पर दबाव बना रहा था।
कचहरी में तारीख को पहुंची थी महिला
मंगलवार को शुमाइला कचहरी में तारीख पर आई थी। इसी दौरान पति ने कचहरी परिसर में उसके साथ मारपीट कर दी। मारपीट होते देख मौके पर भीड़ लग गई। घटना के बाद आरोपित वहां से भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला से पूरे मामले की जानकारी की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।