बंद मकान में मना रहे थे रंगरेलिया... दोस्त के घर में प्रेमिका को ले गया प्रेमी, आपत्तिजनक हालत में पकड़ा
Amroha News In Hindi अमरोहा में एक युवक को विवाहिता के साथ बंद कमरे में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रेमिका विवाहित है और प्रेमी अविवाहित है। यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

जागरण संवाददाता, अमरोहा। दोस्त के बंद पड़े मकान में प्रेमिका को लेकर जाना युवक को भारी पड़ गया। दोस्त के ससुराल वालों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड लिया। दोनों की वीडियो भी बना ली। जोकि अब इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही है। प्रेमिका विवाहित है तो प्रेमी अविवाहित है। यह मामला शहर में चर्चा में है तथा किसी भी पक्ष ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी मुहल्ले के ही युवक के साथ की है। दहेज में उन्होंने बेटी को मकान दिया था।
बताते हैं कि शादी के कुछ दिन बाद ही उनकी बेटी व दामाद में विवाद हो गया। लिहाजा बेटी दिल्ली चली गई तथा वहां एलएलबी की पढ़ाई कर रही है। दहेज में दिए मकान पर दामाद का कब्जा है। दो दिन पहले दामाद ने मकान की चाबी अपने एक दोस्त को दे दी। वह दोस्त अपनी विवाहिता प्रेमिका को लेकर मकान में चला गया। इसकी भनक ससुराल वालों को लगी तो वह भी लगे हाथ पीछे पहुंच गए तथा दीवार फांद कर मकान में घुस गए। जहां पर प्रेमी प्रेमिका को आपत्तिजनक हालात में पकड़ लिया। इसकी वीडियो भी बना ली।
शोर मचा तो लोगों की भीड़ पहुंची
शोर मचा तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि लोगों के कहने पर दोनों को छोड़ दिया। परंतु वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही है। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि किसी भी पक्ष ने कार्रवाई के लिए तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
देवर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
पति से विवाद के बाद मायके में रह रही विवाहिता किसी काम से ससुराल आई थी। आरोप है कि वहां देवर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए एसपी कार्यालय में शिकायती पत्र दिया है। यह मामला रजबपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। दरअसल डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले किसान व उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है। उनकी इकलौती बेटी की शादी गांव के लोगों व रिश्तेदारों ने रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक के साथ करा दी थी। माता-पिता की मौत के बाद उनकी जमीन की वसीयत बेटी के नाम थी।
ससुरालवालों ने घर से निकाल दिया
आरोप है कि ससुराल में पति, देवर व अन्य लोग जमीन बेचने का दबाव बनाते थे। इसी बात को लेकर विवाद हो गया तो ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया। लिहाजा पीड़िता मायके में रहने लगी। अब 30 जनवरी को विवाहिता कुछ सामान लेने के लिए ससुराल आई थी। आरोप है कि उसी दौरान देवर ने उसे कमरे में पकड़ लिया तथा जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गया। पीड़िता ने काल कर डायल-112 की टीम बुला ली।
ये भी पढ़ेंः बाथरूम में खुद को किया बंद और लगाई आग... दुष्कर्म के बाद ब्लैकमेल से तंग युवती ने उठाया खाैफनाक कदम
ये भी पढ़ेंः शब-ए-बरात पर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, सेंट जोंस चौराहे से कलेक्ट्रेट तक वाहनों के आवागमन पर रहेगा प्रतिबंध
थाना पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो पीड़िता ने एसपी दफ्तर में शिकायती पत्र दिया था। प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।